मुंबई : साउथ के जाने माने एक्टर विक्रम हाल ही में रिलीज अपनी फिल्म पोन्नियिन सेल्वन को लेकर चर्चा में हैं। एक्टर की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है। फिल्म का यह दूसरा पार्ट है। इसमें विक्रम के साथ बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय भी नजर आई हैं। वहीं, फिल्म का निर्देशन मणिरत्नम ने किया है। अब एक्टर विक्रम को लेकर एक नया अपडेट सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि एक्टर को चोट लग गई है।
रिहर्सल के दौरान विक्रम को लगी चोट
दरअसल, एक्टर चियान विक्रम को पा. रंजीत की थंगालन की टीम में शामिल होना था, क्योंकि फिल्म की शूटिंग फिर से शुरू होने वाली थी। हालांकि बदकिस्मती से एक्टर को रिहर्सल के दौरान चोट लग गई है और उनकी पसली टूट गई है। इसके चलते फिल्म थंगालन की शूटिंग रुकने की आशंका है। वहीं, इस बारे में फैंस को अपडेट करते हुए विक्रम के मैनेजर युवराज ने पोस्ट किया है।
उन्होंने पोस्ट साझा करते हुए लिखा है- प्यार और तारीफ के लिए सभी का धन्यवाद, आदिथा कारिकलन उर्फ चियान विक्रम को मिला है और दुनिया भर से पीएस 2 के लिए आश्चर्यजनक प्रतिक्रिया के लिए। चियान को चोट लगी है। रिहर्सल के दौरान उनकी पसली टूट गई है, जिसके कारण वह थोड़े दिनों के लिए अपनी थंगालन यूनिट में शामिल नहीं हो पाएंगे। वह आपके प्यार के लिए सभी को धन्यवाद करते हैं और जल्द से जल्द अपने पैरों पर खड़ा होने और धमाल मचाने का वादा करते हैं।
फैंस ने विक्रम के ठीक होनी की कामना की
एक्टर की चोट की इस खबर को सुनने के बाद उनके फैंस खासा दुखी हैं। मैनेजर के इस पोस्ट को देखने के बाद विक्रम के फैंस लगातार उनके ठीक होने की कामना कर रहे हैं। एक फैन ने कमेंट किया- गेट वैल सून सर चियान विक्रम। वहीं, दूसरे फैन ने कमेंट किया- ओह नहीं, प्लीज अपना ध्यान रखें चियान। वहीं, एक और फैन ने लिखा- थलाइवा प्लीज कोई रिस्क मत लीजिए, कृपया अपना ध्यान रखिए।
फिल्म में ये कलाकार आएंगे नजर
आपको बता दें कि फिल्म थंगालन में विक्रम के साथ एक्ट्रेस मालविका मोहनन नजर आने वाली हैं, जो कि बीते काफी वक्त से फिल्म की तैयारी में जुटी हैं। साथ ही वह फिल्म के लिए अपना वजन भी कम करने में लगी हुई हैं। फिल्म की शूटिंग को लेकर एक्ट्रेस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। आने वाली फिल्म में मालविका के साथ पार्वती थिरुवोथु और पशुपति मसीलामणि भी मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे।