Vidyut Mazdoor Mahasangh: विद्युत मजदूर महासंघ 18वें त्रैवार्षिक अधिवेशन : सीएम साय हुए शामिल

रायपुर। Vidyut Mazdoor Mahasangh: राजधानी रायुपर के गुढ़ियारी में अखिल भारतीय विद्युत मजदूर महासंघ कार्यक्रम का आयोजन किया। आयोजित अखिल भारतीय विद्युत मजदूर महासंघ के 18वें त्रैवार्षिक अधिवेशन में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शनिवार को शामिल हुए। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अधिवेशन में 21 राज्यों से आए श्रमवीरों का प्रभु श्रीराम के ननिहाल में स्वागत किया और उन्हें हनुमान जयंती की शुभकामनाएँ दीं।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि, देशभर से आए श्रमवीरों ने यहाँ आकर एकता और सामंजस्य का बड़ा संदेश देने का कार्य किया है। प्रभु श्रीराम ने 14 वर्षों के वनवास में से 10 वर्ष यहाँ बिताए, जो प्रदेश के लिए गर्व का विषय है। जब देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली सरकार का गठन हुआ था, तब उन्होंने श्रम राज्य मंत्री के रूप में श्रमिकों के हितों की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए थे।
बिजली बढ़ाने की दिशा में कर रही काम
Vidyut Mazdoor Mahasangh: उन्होंने कहा कि, श्रमिकों के लिए न्यूनतम पेंशन निर्धारित की गई। पीएफ की अनक्लेम राशि का उपयोग श्रमिकों के हित में किया गया। वर्तमान समय में बिजली की महत्ता को सभी भली-भाँति समझते हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में बिजली सरप्लस है, लेकिन आने वाले समय में बिजली की बढ़ती मांग को देखते हुए विद्युत उत्पादन क्षमता बढ़ाने की दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश में 1350 और 850 मेगावाट की दो विद्युत परियोजनाओं की सौगात दी थी।
ऊर्जा के क्षेत्र में करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव मिले
Vidyut Mazdoor Mahasangh: मुख्यमंत्री ने कहा कि, ऊर्जा के क्षेत्र में 3 लाख 50 हज़ार करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के माध्यम से प्रदेश में हर घर तक बिजली पहुँचाने का कार्य किया जा रहा है। इस पहल से हम हाफ बिजली से मुफ्त बिजली देने की ओर बढ़ रहे हैं और योजना के लिए राज्य सरकार ने सब्सिडी देने का बजट में प्रावधान भी किया है।