VIDEO : ‘जब बड़ा अधिकारी आता है तो…’, ऑफिस में खाना खा रहे थे पिता; यूपीएससी क्लियर कर बेटे ने दे दिया सरप्राइज

नई दिल्ली :  संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सीएसई 2023 का रिजल्ट बीते मंगलवार जारी किया। परिणामों में 1 हजार 16 कैंडिडेट का चयन हुआ। रिजल्ट जारी होने के बाद कई बच्चों की सफलता के पीछे की संघर्ष की कहानियां हर रोज सामने आ रही है। इस बीच एक यूपीएससी क्लीयर करने वाले छात्र का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वो जिस तरीके से पितो को सरप्राइज देता है, वो हर किसी को स्माइल करने पर मजबूर कर देता है।

पिता को ऑफिस जाकर दिया सरप्राइज

दरअसल, ये वीडियो आईआईटी रुड़की से ग्रेजुएट क्षितिज गुरभेले का है। क्षितिज को जैसे ही उसके यूपीएससी क्लीयर करने की जानकारी मिली, वो सबसे पहले इसे बताने अपने पिता के ऑफिस चला गया।ऑफिस जाकर क्षितिज ने जिस तरह पिता को ये जानकारी दी उसने सबका दिल जीत लिया।

कोई बड़ा अधिकारी आता है तो उठना चाहिए…

वीडियो में देखा जा रहा है कि जैसे ही क्षितिज अपने पिता के ऑफिस में घुसता है, उसके पिता अपने साथियों के साथ खाना खा रहे होते हैं। तभी, उसके पिता पूछते हैं- क्या हुआ? क्षितिज तेजी से पिता की ओर जाता है और कहता है, अगर कोई बड़ा अधिकारी आता है, तो उठना चाहिए ना..। क्षितिज के इतना कहते ही उसके पिता समझ जाते हैं कि उसने यूपीएससी क्लीयर कर लिया है।

पिता इसके बाद क्षितिज को खुश होकर गले लगा लेते हैं और पिता के दोस्त भी खुशी से शोर मचाने लगते हैं।

क्षितिज ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो

क्षितिज गुरभेले ने इंस्टाग्राम पर ये वीडियो खुद पोस्ट कर लोगों को दिखाया। इस वीडियो को अब तक 2 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कमेंट्स की भी बाढ़ आ गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button