VIDEO : प्लानिंग के साथ ATM लूटने गए थे शातिर चोर, उल्टी पड़ गई चाल तो भागने पर हुए मजबूर, वीडियो वायरल

चोरी के कई मामले आए दिन सामने आते रहते हैं। गहने, मोबाइल या बाइक चोरी की घटनाओं के बारे में तो आपने जरूर सुना होगा। हो सकता है कि ऐसा होते हुए अपनी आंखों से देखा भी होगा। पर क्या कभी ATM की चोरी के बारे में सुना है? सुनने में ये भले अजीब लगे पर शातिर चोरों ने ऐसा किया है। रिपोर्ट के मुताबिक वायरल वीडियो महाराष्ट्र के बीड जिले का है। यहां कुछ नकाबपोश चोरों ने पूरा एटीएम मशीन चोरी करने की एक नाकाम साजिश रची। कैश सहित एटीएम चुराने की इस घटना ने सभी को हैरान करके रख दिया है।

https://twitter.com/i/status/1699993087215546770

1 मिनट के सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि एटीएम के बाहर एक कार खड़ी है। पहले चोर रस्सी को कार से बांधते हैं। फिर बाहर खड़ा दूसरा चोर एटीएम में घुसता है और रस्सी से एटीएम को अच्छी तरह से बांध देता है। कुल मिलाकर इनकी प्लानिंग कार से एटीएम की मशीन को खींचकर उखाड़ने की थी। जब कार और एटीएम दोनों में रस्सी बंध जाती है। तब कार की ड्राइविंग सीट पर बैठे चोर से कहा जाता है कि वह स्पीड से कार को आगे बढ़ाए। ड्राइवर कार को स्पीड से आगे लेकर जाता है, तभी एटीएम मशीन पर प्रेशर पड़ता है और वह उखड़कर बाहर निकल आती है। उसके साथ चोर भी जमीन पर गिर जाता है।

कार, रस्सी का जुगाड़!

चोर ने अपनी साजिश को अंजाम देने की पूरी कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो पाए। क्योंकि लोकल पुलिस को एटीएम में स्थापित सेफ्टी सर्विस से चोरी की घटना की सूचना मिल गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और एटीएम को चोरी होने से बचा लिया। हालांकि पुलिस नकाबपोश चोरों को पकड़ने में असफल रही, क्योंकि वह तब तक फरार हो चुके थे। 8 सितंबर को एक्सर (x) पर शेयर किए गए इस वीडियो को देखने को 60 हजार से ज्यादा व्यूज मिले हैं। वहीं, 600 से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है। इसके अलावा यूजर्स कमेंट कर अपने रिएक्शन दे रहे हैं। एक ने लिखा- घर ले जा के मस्त आराम से खोलेगा। दूसरे ने कहा- कभी सरदार को चोरी करते नहीं देखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button