VIDEO : वन विभाग ने खुदवाया तालाब,धरातल से हो गया गायब, निर्माण कार्य में लगे मजदुरो को 3 साल से नहीं मिली मजदूरी
विकास कुमार गोमास

बीजापुर : एक कहावत है मजदूरो को उनकी मेहनत की मजदूरी उनके पसीने सूखने से पहले मिल जाना चाहिए मगर इस कहावत के विपरीत वन विभाग के अधिकारी पहले मजदूरो से तालाब की खुदवाई कराते है फिर मजदूरी देना ही मुनासिब नहीं समझते, 3 साल से मजदूरी नहीं मिलने के परेशान मजदूरो ने प्रशासन से गुहार लगाई है|
जिले के भोपालपटनम तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत बारेगुड़ा के ग्राम रेड्डीपल्ली वासियों का कहना है 3 साल पहले हमारे पंचायत में वन विभाग के द्वारा तालाब का निर्माण हुआ है इस तालाब का निर्माण वन विभाग के अधिकारी डिप्टी रेंजर लंकल संतोष द्वारा कराया गया था| तालाब में हुए गड़बड़झाला की पड़ताल करने पर वहां कोई तालाब नहीं पाया गया हालांकि छोटे-छोटे गड्ढे पाए गए थे ग्रामीणों का कहना है कि यहां पर हम लोग मजदूरी किए हैं उसकी राशि का भुगतान तीन सालों से अब तक नहीं हुआ है शासन प्रशासन से हमारी विनती है इन अधिकारियों के ऊपर तुरंत कार्रवाई किया जाए|