जुगाड़ के सहारे बच्चों और काम को एक साथ मैनेज किया जा सकता है? अगर आप सोच में पड़ गए हैं, तो यह वीडियो देख लीजिए। इसमें एक शख्स अपने बच्चे को मोटरसाइकल पर ले जाता नजर आ रहा है। लेकिन बच्चा जिस अंदाज में बाइक पर बैठा है ना, वह सबसे यूनिक है।
दरअसल, पिता ने बच्चे को बाइक के साइड में टंगे दूध के कंटेनर में खड़ा कर रखा है, जिससे वह इधर-उधर ना हो। लोगों को यह जुगाड़ सही भी लगा पर कुछ लोग इससे ज्यादा खुश नजर नहीं आए। अब इसको लेकर तमाम यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जहां कुछ पिता का बच्चे के प्रति लगाव देखकर इमोशनल हो गए, तो कुछ ने इसे सुरक्षा की दृष्टि से ठीक नहीं पाया।
Jugadu Baap…. pic.twitter.com/bCe1Eurs32
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) September 16, 2023
बच्चे को ऐसे कौन लेकर जाता है?
यह वीडियो 15 सेकंड का है, जिसमें हम देख सकते हैं कि एक व्यक्ति बच्चे को दूध के कंटेनर में बैठाकर ले जाता नजर आ रहा है। दरअसल, बाइक के पिछले हिस्से पर एक दूध का कंटेनर लटका है। उसी कंटेनर में मासूम खड़ा है। यह वीडियो अभिनेता रितेश देशमुख (@Riteishd) ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट X (ट्विटर) पर 16 सितंबर को पोस्ट किया और लिखा – जुगाड़ का बाप।
इस पोस्ट पर बहुत से लोगों ने कमेंट किए। कुछ ने कहा कि यह खतरनाक हो सकता है। जबकि कईयों ने इसे केयर प्लस टैलेंट बताया। वहीं एक यूजर ने कहा कि आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है। कुल मिलाकर पब्लिक को पिता का यह जुगाड़ मस्त लगा।