बंगलरु : बंगलूरू से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक खड़ी बीएमडब्ल्यू कार से लगभग 13 लाख रुपये की नकदी चोरी हो गई। हालांकि, चोरी की पूरी वारदात घटनास्थल पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फिलहाल कोई गिरफ्तार नहीं हुआ है। पुलिस जांच कर रही है।
#WATCH | Rs 13 lakhs stolen from a parked car in Bengaluru on 20th October; case registered, say police.
(Video source: Bengaluru Police) pic.twitter.com/u8V4K5tGzI
— ANI (@ANI) October 23, 2023
सीसीटीवी फुटेज में दो नकाबपोश लोग कार के पास दिखाई दे रहे हैं। एक बाइक पर है और दूसरा इधर-उधर देखता दिख रहा है। एक व्यक्ति ने पहले कार की ड्राइवर साइड की खिड़की तोड़ी, फिर अंदर घुसकर नकदी ले ली। बाद में साथी के साथ बाइक से फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश जारी है।