VIDEO : चलती बाइक पर रोड पर घूम-घूमकर साबुन से नहाया, पुलिस ने पकड़कर मजा चखाया, तो बोले- माफ कर दीजिये सर

दंतेवाड़ा। दो युवकों को हीरोपंथी महंगी पड़ गयी। चलती बाइक पर साबुन मल-मल कर नहाने वाले दो युवक को पुलिस ने खूब मजा चखाया। दो युवकों का बीच सड़क पर चलती बाइक में साबुन लगाकर नहाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने दोनों युवकों को पकड़ा और उसकी खूब हजामत-मलामत करायी।

दरअसल जिले के 2 लड़के शरीर पर साबुन लगाकर बाइक से शहर में घूमने निकल पड़ थे। बारिश के पानी से नहाने और मौसम का मजा लेने के लिए दोनों युवकों ने इस तरह की हरकत की है। वे बिना शर्ट के ही शहर में घूम रहे थे। जिसके बाद पुलिस ने दोनों लड़के को पकड़कर थाने आया और खूब खबर ली।

पुलिस के तेवर देख दोनों युवक कान पकड़ लिये और माफ कर देने गुहार लगाने लगे, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गलती अहसास कराने के लिए उठक बैठक करायी। दोनों ने माफी मांगते कहा कि ऐसा करना गलत है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।दोनों युवक जिले के फरसपाल के रहने वाले हैं। इनमें से एक का नाम देवदास कर्मा तो दूसरे का नाम अंकुश कर्मा है।

जानकारी के मुताबिक दोनों युवक गुरुवार को दिनभर धूप में यहां-वहां घूम रहे थे। लेकिन, दोपहर बाद जब मौसम बदला और बारिश हुई तो दोनों ने मौसम का मजा लेने के लिए नहाने का सोचा। फिर दंतेवाड़ा के बस स्टैंड के पास स्थित एक दुकान से साबुन खरीदा।और बाइक पर नहाने के लिए निकल पड़े।

इसके बाद वहीं पर अपनी टी-शर्ट उतारी और शरीर पर साबुन लगा लिया। फिर बरसते पानी में बाइक से शहर की सड़कों पर निकल गए। टशन दिखाते हुए दोनों बस स्टैंड से होते हुए दंतेश्वरी सरोवर के रास्ते जय स्तंभ चौक तक गए थे। जब तक बारिश होती रही, तब तक ये दोनों युवक इसी तरह शहर की सड़कों और गलियों में घूमते रहे।राहगीरों में से ही किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। इसी वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस एक्शन पर आयी और कार्रवाई की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button