पिथौरागढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड के दौरे पर हैं। पीएम मोदी सुबह पिथौरागढ़ पहुंचे। यहां चीन सीमा पर स्थित आदि कैलाश मंदिर में पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होंने पार्वती कुंड के पास बैठकर ध्यान भी लगाया।
पीएम मोदी थोड़ी देर में पिथौरागढ़ के गुंजी गांव जाएंगे। यहां लोगों से मिलेंगे। इसके बाद सेना और आईटीबीपी के जवानों से बात करेंगे। पीएम मोदी यहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
#WATCH | Uttarakhand: Prime Minister Narendra Modi performs pooja at Parvati Kund in Pithoragarh. pic.twitter.com/7b0kvg1IrY
— ANI (@ANI) October 12, 2023
उत्तराखंड रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने एक्स हेंडल पर लिखा, “देवभूमि उत्तराखंड के जन-जन के कल्याण और राज्य के तेज विकास के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। इसे और गति देने के लिए पिथौरागढ़ में कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करूंगा। यहां के गुंजी गांव में लोगों से संवाद का सुअवसर भी मिलेगा। अपने इस दौरे में आध्यात्मिक महत्त्व के पार्वती कुंड और जागेश्वर धाम में दर्शन और पूजन की भी उत्सुकता से प्रतीक्षा है। “