VIDEO : जयपुर में होटल के कमरे में चिल कर रहे थे लोग, तभी तेंदुए ने मार दी एंट्री, कैमरे में कैद हुई शॉकिंग घटना

लोग अक्सर कहीं घूमने जाते हैं तो एक बढ़िया होटल की तलाश करते हैं ताकि वो घूमने के बाद अच्छा समय होटल में गुजार सकें या आराम कर सकें। लेकिन अगर आप जिस होटल में रुके हों वहां जंगली जानवर दस्तक दे दें, तो आपका रिएक्शन कैसा होगा। जयपुर के एक होटल में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब अचानक एक तेंदुआ कमरे में घुस आया।
उस समय कमरे में टूरिस्ट मौजूद थे। तेंदुए ने होटल के कमरे में जमकर उत्पात भी मचाया। कमरे में रखी कई चीजों को तेंदुए ने बरबाद कर दिया। इस घटना से पूरे होटल में हंगामा हो गया। होटल की टीम ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी। वन विभाग तुरंत होटल में चिड़ियाघर की एक टीम के साथ पहुंची और तेंदुआ को बेहोश कर वहां से सुरक्षित निकाला गया।
जयपुर के कानोता में कैसल होटल के अंदर एक बघेरा कमरे में घुसा, डरकर बाहर निकले टूरिस्ट, कुछ देर बाद वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू#Jaipur #Kanota pic.twitter.com/TjMpSuew1u
— Nirmal Pareek (@nirmal_pareek93) January 18, 2024
कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वन विभाग की टीम का कहना है कि तेंदुआ को प्राथमिक उपचार के बाद जंगल में छोड़ दिया जाएगा। तेंदुआ पर नजर पड़ते ही सबसे पहले लोगों ने उसे कमरे में बंद कर दिया था। यह घटना सुबह के समय हुई थी। सोशल मीडिया पर तेंदुए का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
सिट्टी-पिट्टी हुई गुम
वीडियो में आप देखेंगे कि तेंदुआ कमरे में मौजूद हैं और वीडियो बन रहे शख्स की ओर कूद कर आने की कोशिश करता है। हालांकि शख्स ने खुद को आगे कुछ चीजें रखकर सुरक्षित कर चुका था इसलिए तेंदुआ कुछ नहीं कर पाया। तेंदुआ के अचानक इस तरह से होटल में और कमरे में घुस जाने से लोग काफी डर भी गए थे। लेकिन बाद में स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया।