‘जोमैटो’ के एक डिलीवरी एजेंट का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में डिलीवरी एजेंट जबरदस्त डांस मूव्स करता नजर आ रहा है। एजेंट तेजी से ट्रेंड कर रहे बॉलीवुड सॉन्ग ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ पर परफॉर्मेंस कर रहा है, जिसका वीडियो उसने अपने ‘इंस्टाग्राम’ अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो पर यूजर्स काफी मजेदार कमेंट कर रहे हैं।
डिलीवरी के वक्त बनाया वीडियो
वीडियो में ‘जोमैटो’ का एक डिलीवरी एजेंट बीच सड़क डांस करता नजर आ रहा है, और उसने लाल रंग की ‘जोमैटो’ जैकेट भी पहनी हुई है। वीडियो का बैकग्राउंट में सड़क को देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि उसने काम के दौरान ही ये वीडियो बनाया है।
‘मोसान’ नामक इस डिलीवरी एजेंट के ‘इंस्टाग्राम’ पर नौ हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और वह इससे पहले भी अपने डांस के कई वीडियो शेयर कर चुका है। उसने ‘चिट्टियां कलाइयां’, ‘ठग ले’ और ‘दिल में बजी गिटार’ जैसे पॉपुलर और हिट गानें पर डांस वीडियोज बनाए हैं।
ऑनलाइन शेयर किए जाने के कुछ ही घंटों के भीतर ही वीडियो को चार लाख से ज्यादा बार देखा गया है और लोग मजेदार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट में लिखा, ‘ऐसे मजेदार डिलीवरी एजेंटों के कारण पार्सल डिलीवरी में देरी से होती है।’ दूसरे ने लिखा, ‘अब समझ आ रहा है डिलीवरी में देरी क्यों होती है।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ऑर्डर लेट हो रहा है लोगों का, दे दो उन्हें भाई।’ एक अन्य यूजर ने जोमैटो को टैग करते हुए लिखा, ‘जोमैटो आपके कमेंट का इंतजार हो रहा है।’
ट्रेंड हो रहा है गाना
बता दें कि ये गाना शाहिद कपूर और कृति सेनन स्टारर रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ का है, जो इंटरनेट पर जबरदस्त ट्रेंड कर रहा है। इस गाने पर लोग वीडियोज शेयर कर रहे हैं। नौ फरवरी को रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। कुछ लोग इसे बॉलीवुड ने लिए एक नए एक्सपेरिमेंट की तरह देख रहे हैं। वहीं इसे पॉपुलर टीवी सीरियल ‘हमारी बहू रजनीकांत’ की नकल भी बताया जा रहा है।