VIDEO : बच्ची के क्यूट वीडियो को शेयर कर दिल्ली पुलिस ने दिया Road Safety का मैसेज, यूजर्स भी करने लगे तारीफ
दिल्ली पुलिस सोशल मीडिया पर अक्सर अपने दिलचस्प पोस्ट की वजह से सुर्खियों में रहती है। एक बार फिर दिल्ली पुलिस के सोशल मीडिया हैंडल पर कुछ ऐसा ही पोस्ट शेयर किया गया है जो यूजर्स का ध्यान आकर्षित कर रही है। 21 फरवरी को शेयर किए गए इस वीडियो को जमकर लाइक्स और व्यूज मिल रहे हैं।
दिल्ली पुलिस ने रोड सेफ्टी के साथ-साथ सुरक्षित ड्राइविंग का मैसेज देने के लिए एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एक नन्हीं सी बच्ची स्केटिंग करती नजर आ रही है। वीडियो शेयर करते हुए ये संदेश भी दिया गया है कि बच्ची की तरह ही अपने वाहन की गति को नियंत्रण में रखना चाहिए।
Maintain your speed like this genius.
Balanced, Focused & Controlled.#Drivesafe#Roadsafety#Delhipolicecares pic.twitter.com/y7ZwP57ShG
— Delhi Police (@DelhiPolice) February 21, 2024
दिल्ली पुलिस का मैसेज
दिल्ली पोस्ट के सोशल मीडिया हैंडल @DelhiPolice ने कैप्शन में लिखा है- अपनी गति को इस जीनियस की तरह नियंत्रण में रखें। संतुलित, केंद्रित और नियंत्रित। 15 सेकेंड के इस वीडियो में आप देखेंगे कि बहुत ही छोटी सी एक बच्ची स्केटिंग कर रही है और बेहतरीन तरीके से वो अपनी गति को नियंत्रित भी कर रही है।