VIDEO : ‘ममता बनर्जी मूक दर्शक बनकर देख रही’, संदेशखाली मामले पर भाजपा का टीएमसी पर निशाना

कोलकाता : संदेशखाली मामले को लेकर भाजपा लगातार तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार पर निशाना साध रही है। उन्होंने राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी पर महिलाओं की गरिमा की परवाह न करने का आरोप लगाया है। भाजपा नेता गौरव भाटिया ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इस मामले में मूक दर्शक बताया है। बता दें कि फिलहाल संदेशखाली इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है।

दिल्ली में प्रेस कॉन्फेरेंस को संबोधित करते हुए इस मामले पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा, ‘पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मूक दर्शक बनी हुई है। यह चिंता की बात है। जब अपराध करने वाला टीएमसी का ही गुंडा हो, तब राज्य की सीएम को प्रदेश की महिलाओं विशेषकर हिंदू महिलाओं की गरिमा की परवाह तक नहीं होती है। फरार टीएमसी नेता शाहजहां शेख के गुंडे महिलाओं को निशाना बना रहे हैं।’

बता दें कि अनुसूचित जाति आयोग ने पश्चिम बंगाल के अशांत संदेशखाली क्षेत्र का स्वतः संज्ञान लिया था। उन्होंने प्रशासन को तीन दिनों के भीतर कार्रवाई रिपोर्ट देने को कहा है। आयोग के अध्यक्ष अरुण हलदर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल कल यानी की 15 फरवरी को पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के संदेशखाली का दौरा करेगा।

संदेशखाली में स्थानीय महिलाओं का प्रदर्शन

संदेशखाली में स्थानीय महिलाएं लगातार प्रदर्शन कर रहीं है। उन्होंने टीएमसी नेता शेख शाहजहां और उनके सहयोगियों पर जबरन उनके जमीनों पर कब्जा करने और उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। महिलाओं ने शेख शाहजहां की गिरफ्तारी की भी मांग की है।

बता दें कि पिछले महीने टीएमसी नेता शेख शाहजहां के आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की थी। इस छापेमारी के दौरान शाहजहां के समर्थकों ने ईडी के अधिकारियों पर हमला कर दिया था, जिसमें तीन अधिकारी घायल हो गए थे। इस हादसे के बाद से ही शाहजहां फरार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds