VIDEO : बलौदाबाजार मामले में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने किया ट्वीट, कहा ‘रायपुर आकर पीड़ित परिवारों से मिलूंगा’..

रायपुर: भीम आर्मी के चीफ और यूपी के नगीना लोकसभा क्षेत्र के सांसद चन्द्रशेखर आजाद ‘रावण’ ने छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में पिछले दिनों हुए बवाल को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी हैं। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा हैं कि वह जल्द ही रायपुर आएंगे और पीड़ितों से भेंट करेंगे। चन्द्रशेखर रावण ने अपने ट्वीट में एक वायरल वीडियों भी पोस्ट किया हैं जिसमें पुलिसकर्मी हिंसा और आगजनी के कथित आरोपियों की पिटाई करते नजर आ रहे है।

ऐसे में अब तक जहाँ इस मुद्दे पर प्रदेश के नेता ही बयानबाजी कर रहे थे, तो वही चंद्रशेखर रावण की इस प्रतिक्रिया से आशंका जताई जा रही हैं कि यह मामला फिलहाल शांत नहीं होने वाला।इस पूरे आगजनी के बाद आरोपियों पर की जा रही कार्रवाई को चंद्रशेखर ने एकतरफा बताते हुए प्रदेश के सतनामी समाज को अपना समर्थन भी दिया हैं। चन्द्रशेखर ने मुख्यमंत्री कार्यालय से इस पूरे मुद्दे शिकायत करते हुए मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की हैं।

चन्द्रशेखर आजाद रावण ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा, “छत्तीसगढ़ के रायपुर में सतनामी समाज की पवित्र अमरगुफा को तोड़ने और जैतखाम (सतनामी पंथ के ध्वज) को काटकर फेंकने की घटना के संबंध में शासन द्वारा महीने भर से ज्यादा समय में भी कार्यवाही न करने पर भीम आर्मी, व अन्य संगठन द्वारा शान्तिपूर्वक ज्ञापन देने के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा किए गए कृत्यों के लिए प्रशासन द्वारा सभी कार्यकताओं का बर्बरतापूर्ण दमन बेहद पीड़ादायक और निंदनीय।

निर्दोष लोगों पर कार्यवाही से सतनामी समाज मे डर का माहौल बन गया है, ऐसा लगता है कि किसी बदले की भावना से यह सब किया जा रहा है। मैं मुख्यमंत्री से मामले की निष्पक्ष जांच और कार्यकताओं के इस बर्बरतापूर्ण दमन को तत्काल रोकने की मांग करता हूं। यह दमन हम बर्दाश्त नही करेंगे। जल्द में रायपुर पहुंच कर पीड़ित परिवारों से मिलूंगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button