जंगल में शिकारियों का दबदबा रहता है। लेकिन कभी-कभार शिकारी भी मुसीबत में आ जाते हैं। ऐसे में वह अपनों और खुद को बचाने के लिए लड़ाई झगड़े से नहीं बल्कि दिमाग से भी काम लेते हैं। यह वायरल वीडियो इसका सबूत है, जिसे दक्षिण अफ्रीका में Serondella सफारी लॉज के गाइड Benji Solms ने फिल्माया है।
इस क्लिप में बिग कैट्स का झुंड मजे से पेड़ पर बैठकर हिरण की दावत उड़ा रहा था कि तभी वहां लकड़बग्घे आ गए और शेर के बच्चे को घेर लिया। ऐसे में शावक की मां ने उसे बचाने के लिए जो किया उसे लोग सूझ बूझ से भरा कदम बता रहे हैं।
शेरनी ने लकड़बग्घों से नहीं की लड़ाई
यह क्लिप 1.02 मिनट का है। इसमें हम देख सकते हैं कि शेरनी और उसके शावक पेड़ पर बैठकर शिकार की दावत उड़ा रहे हैं। नीचे लकडबग्घों का झुंड मौजूद शिकार की लालच में टहल रहा है। इस दौरान शेर का एक शावक नीचे आ जाता है जिसे लकड़बग्घे घेर लेते हैं। वे शावक का शिकार करने की कोशिश करते हैं कि तभी उसकी मां नीचे आ जाती है और वह लकड़बग्घों के झुंड से लड़ने की बजाय बच्चे को बचाने के लिए उन्हें अपना शिकार दे देती है।