रायपुर : राजधानी के लभाडी प्रीमियम शराब दूकान का एक विडियो वायरल हो रहा है जिसमे दूकान के सेल्समेन द्वारा तय कीमत से ज्यादा दाम लेकर बल्क में बियर की बोतले ग्राहकों को बेचीं जा रही है, आबकारी नियमो के अनुसार बल्क में शराब की बोतले बेचे जाने की मनाही है बावजूद इसके एक ही ग्राहक को 1 दर्जन बियर की बोतले बिक्री की जा रही है| विडियो में साफ़ साफ़ नजर आ रहा है कि 1 दर्जन बियर लेने पर ग्राहक से सेल्समेन 200 रूपए ले रहा है|
शराब खरीदने वाले ग्राहक के अनुसार लभाडी प्रीमियम शराब दूकान में दुकान के सेल्समैन से 12 बोतल बटवाईजर बियर मांगी तो पहले उसने हमें नियम कानून बताएं फिर बाद में 200 रुपए की लालच में पूरे नियम कानून बदल गए 12 नग बोतल धड़ाधड़ फ्रीजर से निकले और हमें थमा दिए गए। 12 नग बटवाइजर का शासकीय 3 हज़ार रुपए होता है। एक बीयर की बोतल 250 रुपए की आती है। तो वही दुकान के इस कर्मचारी ने हमसे 3200 रुपए में 12 नाग बटवाइजर की बियर को दिया। आबकारी नियमों की माने तो एक व्यक्ति को एक समय में शराब की एक बोतल दो अद्धी या चार पाव तक ही देने का प्रावधान है। वही लभाडी प्रीमियम शराब दूकान में कुछ पैसे ज्यादा देने पर बल्क में शराब की बोतले बेचीं जा रही है|