मंदसौर। मध्य प्रदेश के मंदसौर में एक चलती कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी कार को चपेट में ले लिया, जिससे कार जलकर खाक हो गई। वहीं कार चालक ने कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई।
घटना महू-नीमच हाइवे पर होटल डायमंड के पास की है। यहां चलती अल्टो कार में आग लग गई। जिससे हाइवे पर आफरा-तफरी मच गई। चालक ने फायर बिग्रेड की टीम को सूचना दी, लेकिन करीब आधे घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची, जिसके चलते कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
चलती अल्टो कार में लगी आग का; समय पर नहीं पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी, जलकर हुई खाक pic.twitter.com/R1gBvaoJ6x
— Janrapat (@janrapat) April 14, 2023
वहीं आग लगने के कारण वहां पर काफी देर से जाम की स्थिति भी पैदा हो गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाया। हालांकि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। लेकिन कार पूरी तरह जल गई।