छतरपुर : हरियाणा की स्कूलों में स्टूडेंट्स अब गुड मॉर्निंग नहीं, जयहिंद बोलेंगे। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के इस फैसले का बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने स्वागत किया है। उन्होंने कहा, नायाब सिंह सैनी हमारे चहेते हैं। उनके इस निर्णय से बच्चों देशभक्ति की भावना जागृत होगी।
हरियाणा सरकार के शिक्षा विभाग ने स्कूल-कॉलेज के प्रबंधन व प्राचार्यों को पत्र जारी कर इस संबंध में आदेशित किया है। 15 अगस्त से स्कूली बच्चे गुड मॉर्निंग की जगह जय हिंद बोलेंगे।
कथावाचक धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने हरियाणा सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा, सीएम नायब सैनी हमारे बहुत चहेते हैं, उनका यह निर्णय सभी के लिए है।
हरियाणा की स्कूलों में स्टूडेंट्स अब गुड मॉर्निंग नहीं, जयहिंद बोलेंगे। मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी के इस फैसले का पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने स्वागत किया है। कहा, नायाब सिंह सैनी हमारे लाड़ले हैं। pic.twitter.com/fh6gTvpJph
— sonelal.kushwaha (@KushwahaK45286) August 12, 2024
बांग्लादेश हिंसा पर धीरेन्द्र शास्त्री बोले
बाग्लादेश में हो रही हिंसा के खिलाफ जिस तरह से लाखों लोग एकसाथ सड़क पर उतरकर विरोध जताया है, उससे कथावाचक धीरेन्द्र शास्त्री खुश हैं। उन्होंने हिंदूओं को बधाई देते हुए कहा, वह इसी तरह हिंसा का डटकर मुकाबला करें। ताकि, विधर्मी लोग सबक सीखें।
पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा, बांगलादेश में अत्याचार से हिंदुओं में एकता की भावना जागृत हो रही है, यह अच्छी बात है। इसी तरह से अन्य हिंदुओं को भी जागृत होने की जरूरत है।