VIDEO : शेयर ट्रेडिंग में अधिक मुनाफा दिलाने का झांसा देकर लाखो की ठगी, 1 आरोपी गिरफ्तार

अंबिकापुर : शेयर ट्रेडिंग में अधिक मुनाफा कमाने का झांसा और फ्रेंचाइजी दिलाने की बात कहकर लाखों रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है,मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि मामले में शामिल एक अन्य आरोपी की तलाश पुलिस कर रही है|
दरअसल पूरा मामला अंबिकापुर के गांधीनगर थाना क्षेत्र का है जहां केदारपुर में रहने वाले पीड़ित शशिकांत सिंह के द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कर बताया कि उनके परिचित आकाश सिंह और निखिल प्रताप सिंह के द्वारा शेयर मार्केटिंग के माध्यम से अधिक आय कमाने का झांसा देते हुए मोतीलाल आसवाल नाम की वित्तीय सेवक कंपनी की फ्रेंचाइजी दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी कर फरार हो गए |
इधर शिकायत के बाद मामले की जांच में ड्यूटी गांधीनगर पुलिस ने ठगी करने वाले आरोपी आकाश सिंह को गांधीनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है वही मामले में फरार चल रहे आरोपी निखिल की तलाश पुलिस कर रही है वही गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है|