VIDEO नेशनल हाईवे पर बेखौफ दौड़ रही बसे : यात्रियों की जान खतरे में डाल रहे चालक, बड़ा हादसा टला

फरसगांव। छत्तीसगढ़ के नेशनल हाईवे-30 पर यात्री बस चालकों की लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रही है। नियमों की अनदेखी और बेतरतीब ओवरटेक जैसे खतरनाक कारनामे रोजमर्रा की कहानी बनते जा रही है। यात्रियों की सुरक्षा को ताक पर रखकर बस चालक बेधड़क तरीके से वाहनों को ओवरटेक कर रहे हैं, जिससे दुर्घटना का खतरा हर पल बना. रहता है।

ताजा मामला केशकाल घाटी का है, जहां एक रफ़्तार से भरी बस चालक की लापरवाही कैमरे में कैद हो गई है। वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि, कैसे चालक ने खतरनाक तरीके से ओवरटेक किया। जिससे एक कार चालक बाल-बाल बचा। एक बड़ी दुर्घटना टल गई। लेकिन ऐसी लापरवाही से कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था। लापरवाह यात्री बस चालकों पर परिवहन विभाग व पुलिस प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है।

दुर्घटनाओं से बचाने के लिए पशुओं के गले पर बाधा रेडियम

वहीं सरगुजा जिले के बतौली में दुर्घटना को देखते हुए पुलिस ने विशेष पहल करते हुए आवरा पशुओं पर रेडियम लगाया गया था। इससे सड़क पर बैठे आवारा पशुओं की जान बचाई जा सके और कोई वाहन सवार दुर्घटना का शिकार ना हो जाए।  जानकारी के अनुसार, सरगुजा आई जी दीपक झा के निर्देशनुसार बतौली राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में घूमते बैठ आवारा पशुओं से दुर्घटना के मद्देनजर बतौली पुलिस द्वारा विशेष पहल करते हुए रेडियम लगाया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds