VIDEO : लखनपुर जनपद में भाजपा का कब्जा, शशि कला सिंह बनीं अध्यक्ष, कामेश्वर राजवाड़े उपाध्यक्ष

सरगुजा : जिले के लखनपुर जनपद पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में बुधवार को जनपद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव संपन्न हुआ। अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल और लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज सहित भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों की सहमति से 18 जनपद सदस्यों ने सर्वसम्मति से शशि कला सिंह को अध्यक्ष और कामेश्वर राजवाड़े को उपाध्यक्ष चुना।
पदाधिकारियों के चयन के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। ढोल-नगाड़ों और आतिशबाजी के बीच फूल-मालाओं से नवनिर्वाचित अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश बारी, रवि महंत, लुण्ड्रा विधायक प्रतिनिधि राकेश साहू, भाजपा नेता दिनेश साहू, प्रेमानंद तिग्गा समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
चुनाव के बाद शशि कला सिंह और कामेश्वर राजवाड़े लखनपुर विधायक निवास पहुंचे, जहां जिला पंचायत सदस्य विजय अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि राहुल अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, रवि अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, समीम खान और हासिम खान ने उनका स्वागत किया और मुंह मीठा कराकर शुभकामनाएं दीं।