नई दिल्ली : महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की ओर से ड्रग किंगपिन ललित पाटिल को लेकर ठाकरे गुट पर किए गए हमले पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा, “… इस व्यक्ति (ललित पाटिल) का शिवसेना से कोई संबंध नहीं है। आपके मंत्रिमंडल में दादाजी भुसे नाम का एक आदमी है।
#WATCH | On Maharashtra Deputy CM Devendra Fadnavis' attack on Thackeray faction over drug kingpin Lalit Patil, Shiv Sena (UBT) MP Sanjay Raut says, "…This man (Lalit Patil) has no relation with Shiv Sena. There is a man called Dadaji Bhuse in your cabinet. He had brought that… pic.twitter.com/xHoHGAePvo
— ANI (@ANI) October 22, 2023
वे उस व्यक्ति को शिवसेना में ले आए थे और उसे अपना ‘खास आदमी’ कहा था। उन्होंने कहा था कि वह आदमी भाजपा में जा रहा था लेकिन वे उसे यहां ले आए… वह कभी शिवसेना के सदस्य नहीं बने।
राउत ने कहा कि फडणवीस को अपनी खुफिया जानकारी मजबूत करने के लिए कहें, अन्यथा हमास जैसी स्थिति पैदा हो जाएगी। इस्राइल ने सोचा कि उसकी खुफिया जानकारी मजबूत है, हमला कैसे कर सकता है… आप भी सोचते हैं कि आपकी बुद्धिमत्ता मजबूत है, लेकिन आप नहीं जानते कि आपकी पीठ पीछे क्या चल रहा है।