चाहे कुत्ता हो या फिर एलीगेटर… जब जानवर और इंसान की बॉन्डिंग हो जाती है तो वे अच्छे दोस्त बन जाते हैं। अब इस जोड़ी को ही देख लीजिए, जिनका सोशल मीडिया पर जलवा है। दरअसल, यह शख्स अपने घड़ियाल को एक कुत्ते की तरह लेकर जा रहा था। मतलब, शख्स ने उसके गले में पट्टा बांद रखा था। बस यही देखकर पब्लिक शॉक्ड रह गई। किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जिसके बाद मामला वायरल हो गया।
इस शख्स का नाम हेनी है। वह बेसबॉल मैच देखने पहुंचे थे लेकिन एलीगेटर की वजह से उन्हें एंट्री नहीं मिली। उन्होंने’सीबीएस न्यूज’ को बताया था कि उनका एलीगेटर काफी शांत है। आप उसके शरीर पर हाथ फेर सकते हैं। वह लोगों पर अटैक नहीं करता है। उसकी जीभ को आप भी पकड़ सकते हैं। इस दौरान वह अपने जबड़ों को बंद नहीं करता है।
A man, Joie Henney from Jonestown, Pennsylvania, tried to bring his "emotional support" alligator, Wally, to Citizens Bank Park for a Phillies vs. Pirates game but was denied entry.
He claims Wally even sleeps in his bed with him.#alligator #pet #Pennsylvania pic.twitter.com/1onCLcsL0f
— NewsAlerts Global (@NewsAlertsG) September 28, 2023
आखिर क्या है पूरा मामला?
यह वीडियो पेंसिल्वेनिया का है, जिसे x हैंडल @NewsAlertsG से पोस्ट किया गया। यहां एक शख्स बुधवार को सिटीजन्स बैंक पार्क में ‘पिट्सबर्ग पाइरेट्स गेम’ के टूर्नामेंट में हिस्सा लेने पहुंचा था। लेकिन यह शख्स अकेले नहीं बल्कि अपने पालतू एलीगेटर (घड़ियाल) के साथ गया था। और हां, गजब था कि उसने अपने घड़ियाल को एक कुत्ते की तरह पट्टे से बांध रखा था। यह नजारा देखकर बहुत से लोगों ने शख्स का वीडियो भी बना लिया, जिसके बाद उसका वीडियो वायरल हो गया। हालांकि, जब लोगों ने एलीगेटर को देखा तो वह घबरा गए। शख्स ने कहा भी कि यह पालतू है और किसी को नुकसान नहीं पहुंचाएगा। लेकिन लोग उससे सहमत नहीं हुए, जिसका नतीजा ये हुआ कि शख्स को वापस लौटना पड़ा।
2015 में घड़ियाल को लिया था गोद
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शख्स का नाम जोई हेनी है। उन्होंने साल 2015 में इस घड़ियाल को गोद लिया था। जब उन्होंने घड़ियाल के साथ वीडियो बना इंस्टाग्राम और टिकटॉक पर डालना शुरू किया और ऐसे में उनका एक वीडियो वायरल हो गया, जिसके बाद दोनों की जोड़ी पॉपुलर हो गई। उन्होंने घड़ियाल को वैली नाम दिया है। इसे वो ‘वैलीगेटर’ भी कहते हैं, जिसकी लंबाई 56 फुट है। असल में, फ्लोरिडा में हेनी के एक दोस्त ने मगरमच्छों के एक ग्रुप को ट्रांसफर करने में उनकी मदद मांगी थी। इसी दौरान हेनी, वैली से मिले थे। तब से दोनों की दोस्ती हो गई और फिर वह वैली को अपने यॉर्क काउंटी स्थित घर ले आए, तब से दोनों साथ हैं।