रायपुर : रायपुर के सब स्टेशन के आगे सरोना में लगे शासकीय बिजली खम्भे पर शातिर चोरों की नजर पड़ी गई। चोरों ने बड़ी ही सावधानी से खम्भे को काटकर पार कर दिया। आसपास के लोगों ने सुबह देखा, तो पाया गया कि रातों-रात बिजली खम्भे को किसी चोर ने पार कर दिया है। पांच चोरों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है। चोर गैस कटर,आक्सीजन सिलेंडर लेकर घटना स्थल सब स्टेशन के आगे सरोना में शासकीय बिजली खम्भे काटकर पार कर दिए।
मामले में सहायक अभियंता प्रवीण कुमार साहू ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया। इस पर पुलिस ने मामले की जानकारी ली। इसके साथ ही खोजबीन शुरू की। मामले में मुखबिर लगाए गए। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले गए। सीसीटीवी के माध्यम से पुलिस को आरोपियों तक पहुंचने में मदद मिली।
पुलिस ने आरोपियों और घटना में शामिल गाडी का खोजबीन कर पकडा गया। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त वाहन,गैस कटर, दो नग सिलेंडर और चोरी के बिजली खंभा कटे हुए पांच नग को जब्त किया गया। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है।
ये आरोपी गिरफ्तार :- श्रीराम यादव 20 साल, खमतराई रायपुर, शिव मंगल सिंह 19 साल, खमतराई रायपुर, राजनारायण सिंह टेंगहर 25 साल, खमतराई रायपुर, करण निषाद 19 साल, बीरगांव रायपुर, अनिल निषाद 19 साल बीरगांव रायपुर |