रायपुर : अगर आप बाइक या कार रखते हैं और पार्किंग प्लेस में अपनी बाइक या कार पार्क करते हैं, तो सावधान हो जाइए। शहर में वाहन चोर गिरोह सक्रिय हो चुका है। वाहन चोर गिरोह के सदस्य सार्वजनिक स्थाना की पार्किंग प्लेस में खड़ी वाहनों को अपना निशाना बना रहे हैं।
वाहन चोरी का ताजा मामला रायपुर के कलर्स से सामने आया है, जहां बेखौफ चोर दिनदहाड़े वाहन चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। माल में खड़ी दोपहिया वाहन की चोरी करते हुए चोरों की ये वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई हो गई है। पुलिस ने चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। दरअसल, यह मामला न्यू राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है।