heml

वैशालीनागर को मिले 51 करोड़ : विधायक ने मंत्री का जताया आभार, डिप्टी सीएम ने मानिटरिंग के दिए निर्देश

भिलाई नगर। छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने विधायक रिकेश सेन को 51 करोड़ की सौगात के लिए बधाई दी। साथ ही सभी कार्यों की मॉनिटरिंगऔर करने के निर्देश दिए हैं। वहीं सभी विकास कार्यों की संबंधित अधिकारियों को इन परियोजनाओं की निगरानी सक्रिय रूप से करने के लिए निर्देशित करने कहा है। विधायक रिकेश सेन को वैशाली नगर विधानसभा के लिए हाल ही में 51करोड़ 41लाख रूपये के स्वीकृति मिली है।

आपको बता दें कि, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मंत्री अरुण साव ने कहा कि, राज्य सरकार ने वैशाली नगर क्षेत्र में आपकी प्रतिबद्धता को ध्यान रखते हुए नगर निगम भिलाई को 51 करोड़ से अधिक राशि से होने वाले अनेक कार्यों को स्वीकृति दी है। जिनमें नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा अधोसंरचना मद, मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना और सेंट्रल लाईब्रेरी योजना अंतर्गत राज्य बजट से होने वाले कार्य शामिल हैं।

करोड़ों के विकास कार्यों की मिली है स्वीकृति

हाल ही में वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र में मिलाई निगम के जोन-1 अंतर्गत नेहरू नगर अंडरब्रिज से भिलाई नगर रेलवे स्टेशन तक रेलवे लाईन के सामानांतर रोड निर्माण एवं विद्युतीकरण कार्य के लिए 3 करोड़ 22 लाख, भिलाई नगर रेलवे स्टेशन से सुपेला अंडरब्रिज तक रेलवे लाईन के सामानांतर रोड और विद्युतीकरण कार्य हेतु 3 करोड़ 84 लाख, नगरोत्थान के लिए जवाहर मार्केट के उन्नयन एवं विकास के लिए 7 करोड़, सेंट्रल लाईब्रेरी सह रीडिंग जोन परिसर 500 सीटर के लिए 11 करोड़ 42 लाख 28 हजार सहित वैशाली नगर विधानसभा में अन्य अतिरिक्त निर्माण कार्य के लिए 25 करोड़ 92 लाख 76 हजार रूपये स्वीकृत हुए हैं।

गुणवत्ता कार्य करने के दिए निर्देश

अरूण साव ने विधायक सेन को सभी कार्यों को अपने मार्गदर्शन में शीघ्रता और गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही संबंधित अधिकारियों को इन परियोजनाओं की निगरानी सक्रिय रूप से करने के लिए निर्देशित करने कहा है। उन्होंने आगे कहा कि, 51 करोड़ से अधिक की लागत से होने वाले ये सभी कार्य वैशाली नगर विधानसभा के विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button