‘जेल में फटा कपड़ा पहनते थे, जान से मारने की मिलती थी धमकियां’, संजय दत्त के वकील का बड़ा खुलासा
मुंबई : संजय दत्त बॉलीवुड के सबसे सफल अभिनेताओं में से एक हैं। हालांकि, उन्होंने अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में कई उतार-चढ़ाव भी देखे हैं। अभिनेता को उस समय कठिन दौर से गुजरना पड़ा, जब उन्हें जेल में समय बिताना पड़ा था। अब अभिनेता के वकील ने खुलासा किया है उन्हें जेल में एक ही कपड़ा पहनना पड़ा था। यही नहीं, अभिनेता ने कई दिनों तक फटा कपड़ा भी पहना था।
इस वजह से जेल गए थे अभिनेता
1993 के मुंबई विस्फोटों के दौरान अवैध हथियार रखने के मामले में टाडा अदालत द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद अभिनेता संजय दत्त लगभग नौ साल तक सलाखों के पीछे रहे। जेल में बिताए पांच वर्षों के दौरान अभिनेता के व्यक्तित्व और जीवन में कई बदलाव आए। संजय दत्त के वकील प्रदीप राय ने अभिनेता की नॉन-ग्लैमरस यात्रा का खुलासा किया और बताया कि इसका उन पर क्या प्रभाव पड़ा था।
जेल में फटा कपड़ा पहनते थे संजय दत्त
हाल ही में, एक इंटरव्यू में संजय दत्त के वकील ने बताया कि संजय ने जेल जाने को सकारात्मक तरीके से लिया था। उन्होंने कहा, ”संजय दत्त बदल गए थे। जब वह मुझसे मिलते थे तो कहते थे कि सर आपने मुझे पहले कभी नहीं देखा। वे यह भी कहते थे कि अब चीजें बदल गई हैं और उनकी बेटी भी बड़ी हो गई है। मनुष्य के जीवन में कई उतार-चढ़ाव आते हैं, लेकिन एक या दो महत्वपूर्ण चीजें हैं जो वह ड्रग्स के मामले के कारण चूक गए थे। हालांकि, फिर भी उन्होंने धैर्य नहीं खोया।”
अभिनेता ने जेल में रखा धैर्य
प्रदीप ने आगे कहा, ”मैं जानता था कि संजय दत्त को अपने कपड़े दोबारा न पहनने की आदत थी। वह एक आउटफिट एक बार ही पहनते थे। वही संजय दत्त जब बाहर निकले तो एक कपड़ा लेकर आए, जो काफी घिसा हुआ था और फटा हुआ। उन्होंने मुझे यह दिखाया और कहा कि उन्होंने इसे केवल इसलिए पहना था क्योंकि उन्हें दूसरा अंदर नहीं मिलेगा।”