अमेरिका का दावा चीनी गुब्बारा खूफिया जासूसी कर रहा था, चीन ने जो बाइडेन के बयान पर जताई नाराजगी

वाशिगटन : अमेरिका ने चीन के जासूसी गुब्बारे को बीते दिनों अटलांटिक महासागर में निशाना बनाकर गिरा दिया था। अब अमेरिका ने दावा किया है कि चीन का यह गुब्बारा खूफिया जासूसी करने में सक्षम था और इसमें सिग्नल इंटेलीजेंस कलेक्शन की क्षमता थी। सीएनएन ने अमेरिकी सरकार के वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से यह खुलासा किया है। यह भी बताया गया है कि चीन का यह जासूसी गुब्बारा 5 महाद्वीपों और 40 से ज्यादा देशों के ऊपर उड़ान भर चुका था।

अमेरिका का दावा- जासूसी कर रहा था चीनी गुब्बारा

अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि चीनी गुब्बारा इलेक्ट्रोनिक सर्विलांस तकनीक से लैस था और अमेरिका के कम्यूनिकेशंस की मॉनिटरिंग कर रहा था। अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि वह जानते हैं कि चीन का यह गुब्बारा हमारी निगरानी कर रहा था। दावा किया जा रहा है कि जिस गुब्बारे के निशाना बनाया गया, वह चीन की सेना द्वारा बनाया गया था और इसे सर्विलांस के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था। गुब्बारे में कई एंटीना भी थे। फिलहाल अटलांटिक महासागर में गुब्बारे के मलबे को इकट्ठा करने के लिए ऑपरेशन चल रहा है।

 

चीन अमेरिका के रिश्तों में तनाव

बता दें कि जासूसी गुब्बारे की वजह से चीन और अमेरिका के रिश्तों में तनाव आ गया है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने चीनी जासूसी गुब्बारे को लेकर चीन की आलोचना की थी और सभी देशों को चीन के खिलाफ एकजुट होने की अपील की थी। इससे पहले अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने अपना चीन का दौरा भी रद्द कर दिया था। वहीं चीन ने जो बाइडेन के बयान से नाराजगी जताई है। चीन ने जो बाइडेन के उस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें बाइडेन ने कहा था कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग कई सारी समस्याओं से घिरे हुए हैं। इस पर चीन ने कहा है कि यह बेहद ही गैर जिम्मेदाराना बयान है।

चीन के खिलाफ सहयोगियों को एकजुट करेगा अमेरिका

चीन के जासूसी गुब्बारे वाले प्रकरण के बाद अमेरिका ने कूटनीतिक स्तर पर चीन पर शिकंजा कसने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत अमेरिका अपने दोस्त देशों और सहयोगियों खासकर क्वाड देशों जापान, भारत, ऑस्ट्रेलिया की मदद से चीन पर कूटनीतिक दबाव बनाने की कोशिश करेगा। अमेरिका ने सहयोगी देशों के साथ चीन के जासूसी गुब्बारे से संबंधित जानकारी साझा की है ताकि भविष्य में चीन की ऐसी किसी कोशिश को रोका जा सके। अमेरिकी सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि व्हाइट हाउस और केंद्र सरकार चीन के जासूसी गुब्बारे का संचालन करने वाली कंपनियों पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रही है। हालांकि चीन की तरफ से किसी जासूसी कार्यक्रम को चलाने की बात से इनकार किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button