उर्वशी ने की ऋषभ पंत के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना!

पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

रायपुर। ऋषभ पंत की भीषण कार दुर्घटना के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. इसमें वह पंत के जल्द ठीक होने की दुआ करती नजर आ रही हैं। उन्होंने उस पोस्ट में पंत का नाम नहीं लिया था, लेकिन ‘प्रार्थना’ शीर्षक वाली उनकी पोस्ट उसी दिशा में इशारा करती है।

उर्वशी ने इस पोस्ट में ‘प्रार्थना’ के साथ ‘यूआर1’ भी लिखा है। सोशल मीडिया पर उर्वशी के इस पोस्ट को खूब शेयर किया जा रहा है.

https://www.instagram.com/p/Cmx4FghoI1o/

ऋषभ पंत शुक्रवार तड़के एक कार हादसे का शिकार हो गए। दिल्ली से रुड़की लौटते समय उनकी कार दिल्ली-देहरादून हाईवे पर बैरियर से टकरा गई। इसके बाद कार में भी भयानक आग लग गई। इस हादसे में पंत बाल-बाल बचे। उसके पैर और सिर में गंभीर चोटें आई हैं। पंत की पीठ पर भी जले के निशान दिखाई दे रहे हैं. पंत फिलहाल देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती हैं।

पंत और उर्वशी का विवाद काफी समय से चल रहा है
गौरतलब है कि ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है। उर्वशी ने इंटरव्यू में बिना नाम लिए पंत को लेकर बयान दिया था, तभी से दोनों के बीच मनमुटाव शुरू हो गया। इसके बाद दोनों हस्तियों ने बिना एक-दूसरे का नाम लिए सोशल मीडिया के जरिए एक-दूसरे पर हमला बोला। यह प्रक्रिया कुछ समय तक चलती रही। उसके बाद, उर्वशी पलट गई और सीधे पंत का जिक्र किए बिना पंत के लिए सकारात्मक पोस्ट करने लगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button