ईद पर उर्फी जावेद ने शेयर की सबसे बोल्ड तस्वीरें, देखकर भड़के लोग कहा- कुछ तो शर्म करो आज के दिन भी ये सब पोस्ट

मुंबई : टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद आज भले ही अपने अतरंगी कपड़ों की वजह से सुर्खियां बटोर रही हों, लेकिन उन्होंने अपने करियर में कई हिट शोज में काम किया।
उर्फी ने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘बेपनाह’, ‘भैया की दुल्हनिया’, ‘मेरी दुर्गा’ और ‘बिग बॉस ओटीटी’ जैसे कई शोज में नजर आ चुकी हैं। एक्टिंग से कहीं ज्यादा वह अपनी बोल्डनेस की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। उर्फी आए दिन अपने ड्रेसिंग सेंस से लोगों को हैरान करती हैं। ऐसे में एक बार फिर से उर्फी अपने लुक को लेकर खबरों में आ गई हैं। ईद पर उर्फी की नई तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरों को लेकर उर्फी ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं।
ईद पर उर्फी क तस्वीरें देख भड़के फैंस
आज यानी 22 अप्रैल, 2023 को पूरे देश में ईद का त्योहार मनाया जा रहा है। एक तरफ जहां स्टार्स ट्रेडिशनल लुक में अपनी खास तस्वीरों और वीडियोज शेयर कर फैंस को ईद की मुबारकबाद दे रहे हैं। वहीं, उर्फी ने अपनी ऐसी तस्वीरें शेयर कर दी हैं कि फैंस उन्हें जमकर लताड़ लगा रहे हैं।
ईद पर उर्फी जावेद का बिकिनी लुक
उर्फी जावेद ने ईद के मौके पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों में फिर से उर्फी बोल्डनेस दिखाती नजर आ रही हैं। उर्फी ने इंस्टाग्राम पर दोस्तों संग वेकेशन की तस्वीरें शेयर की हैं। फोटोज में उर्फी बिकिनी में नजर आ रही हैं। कुछ फोटोज में वह अपने दोस्तों के साथ स्विमिंग पूल में चिल करती दिख रही हैं तो कई फोटोज में वह बिकिनी में पोज देती हुई नजर आ रही हैं। उनकी ये फोटोज इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही हैं, लेकिन उन्हें ईद पर ऐसा पोस्ट शेयर करना भारी पड़ गया है।
जमकर हो रही हैं ट्रोल
ईद के मौके पर उर्फी को बिकिनी में देखकर लोग भड़क गए हैं। यूजर्स उनकी तस्वीरों पर कमेंट कर उन्हें खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं। उर्फी को ट्रोल करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘कुछ तो शर्म कर लेती। ईद के दिन भी ये सब पोस्ट।’ एक ने लिखा, ‘ईद वाले दिन तो ढंग के कपड़े पहन लेती। बेशर्म औरत।’ एक ने लिखा, ‘ईद पर तो ईद जैसे कपड़े पहन लेती।’ इस पर कमेंट कर कई ने उन्हें ईद की याद दिलाई। इस तरह के कई और कमेंट इन तस्वीरों पर आ रहे हैं।