नई दिल्ली : फेस्टिव सीजन पास आते ही ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर सेल भी शुरू हो गई हैं। अमेजन ने साल 2023 की सबसे बड़ी सेल की शुरुआत की है। यह अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल है। प्राइम यूजर्स के लिये यह सेल शुक्रवार रात से ही शुरू हो गई है। वहीं, आम यूजर्स के लिए सेल 8 अक्टूबर यानी रविवार से शुरू होगी। इस सेल में मोबाइल से लेकर तमाम इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर शानदार डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इस सेल में एसबीआई के डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 10 फीसदी की स्पेशल छूट (SBI Card Offer) मिल रही है। आइए जानते हैं कि आप किन-किन ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं।
अमेजन की सेल में बैंक ऑफर्स
अमेजन की ग्रेड इंडियन फेस्टिवल सेल में एसबीआई के डेबिट और क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके ग्राहक 10 फीसदी की तत्काल छूट प्राप्त कर सकते हैं। वहीं, अमेजन पे आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले ग्राहक 5 फीसदी तक अनलिमिटेड कैशबैक का फायदा उठा सकते हैं। इसके अलावा नए कार्ड के लिए आवेदन करने वाले यूजर्स को 2500 रुपये का वेलकम रिवार्ड भी मिलेगा।
अमेजन पे पर ये हैं ऑफर
अगर आर अमेजन पे गिफ्ट कार्ड खरीदेंगे तो आपको 10 फीसदी का कैशबैक मिलेगा। अमेजन पे लेटर से खरीदारी करने पर आप 1,00,000 रुपये तक का तत्काल क्रेडिट प्राप्त कर सकते हैं। ग्राहक इस सेल में एक्सचेंज ऑफर और नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन का भी लाभ उठा सकते हैं।
होम एप्लाइंसेस पर 65% तक की छूट
अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में होम एप्लाइंसेस, टीवी और स्मार्टफोन्स पर भारी छूट मिल रही है। सेल में आप होम एप्लाइंसेस पर 65 फीसदी तक की छूट पा सकते हैं। इसके अलावा आप टीवी और दैनिक उपयोग की वस्तुओं पर 75 फीसदी तक डिस्काउंट पा सकते हैं।