केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने अमेरिकी कारोबारी सोरोस पर साधा निशाना, कहा “भारत की लोकतंत्र में दखल देने की हो रही कोशिश”

नई दिल्ली: अडानी-हिंडनबर्ग मामला इस समय काफी चर्चा में है। विपक्ष अडानी के मुद्दे पर मोदी सरकार पर हावी है। इस बीज आज केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अमेरिकी कारोबारी जॉर्ज सोरोस पर जमकर निशाना साधा। स्मृति इरानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि भारत की लोकतंत्र में दखल देने की कोशिश हो रही है। इरानी ने आगे कहा कि एक विदेशी ताकत जिसके केंद्र में जॉर्ज सोरोस हैं, उन्होंने ऐलान किया है कि वे भारत के लोकतांत्रिक ढांचे पर वार करेंगे। उन्होंने ऐलान किया है कि वे PM मोदी को अपने वार का मुख्य बिन्दु बनाएंगे।

जॉर्ज सोरोस के निशाने पर पीएम मोदी

केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आज देश की जनता को एक नागरिक होने के नाते मैं यह आह्वान करना चाहती हूं कि एक विदेशी ताकत जिसके केंद्र में हैं एक व्यक्ति जिनका नाम है जॉर्ज सोरोस। उन्होंने ऐलान किया है कि वो हिंदुस्तान के लोकतांत्रिक ढांचे पर चोट करेंगे। इरानी ने आगे कहा कि उन्होंने ऐलान किया है कि वो प्रधानमंत्री मोदी को अपने वार का मुख्य बिंदु बनाएंगे।

उन्होंने ऐलान किया है कि वो हिंदुस्तान में अपनी विदेशी ताकत के अंतर्गत एक ऐसी व्यवस्था बनाएंगे जो हिंदुस्तान नहीं बल्कि उनके हितों का संरक्षण करेगी। इरानी ने आगे कहा कि जॉर्ज सोरोस का यह ऐलान कि वो हिंदुस्तान में मोदी को झुका देंगे, हिंदुस्तान की लोकतांत्रिक तरीके से चुनी सरकार को ध्वस्त करेंगे उसका मुंहतोड़ जवाब हर हिंदुस्तानी को देना चाहिए।

‘गलत इरादों के सामने सिर नहीं झुकाएंगे पीएम मोदी’

जॉर्ज सोरोस से सवाल कर स्मृति इरानी ने पूछा कि आज जॉर्ज सोरोस को हम एकसुर में यह जवाब दें कि लोकतांत्रिक परिस्थितियों में लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकार और हमारे प्रधानमंत्री ऐसे गलत इरादों के सामने सिर नहीं झुकाएंगे। हमने विदेशी ताकतों को पहले भी हराया है, आगे भी हराएंगे।

कांग्रेस ने भी जॉर्ज सोरोस पर साधा निशाना

देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने भी जॉर्ज सोरोस के बयान पर उन्हें लताड़ लगाई है। कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा कि PM से जुड़ा अडानी घोटाला भारत में लोकतांत्रिक पुनरुत्थान शुरू करता है या नहीं, यह पूरी तरह कांग्रेस, विपक्ष व हमारी चुनाव प्रक्रिया पर निर्भर है। इसका जॉर्ज सोरोस से कोई लेना-देना नहीं है।हमारी नेहरूवादी विरासत सुनिश्चित करती है कि उन जैसे लोग हमारे चुनाव परिणाम तय नहीं कर सकते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button