केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर पहुंचे रायपुर, युवा उत्सव कार्यक्रम की करेंगे शुुरुआत
रायपुर : केंद्रीय सूचना- प्रसारण, युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर गुरुवार को नियमित विमान सेवा से सुबह नौ बजे रायपुर पहुंचे। रायपुर एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर को पार्टी पदाधिकारियों ने भव्य स्वागत किया।
केंद्रीय मंत्री रायपुर एयरपोर्ट से सीधे रायपुर नेहरू युवा केंद्र संगठन की ओर से रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय पहुंचेंगे। यहां वे राज्यस्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। इस कार्यक्रम के बाद ठाकुर, होटल बेबीलोन कैपिटल, रायपुर में दोपहर 12.00 बजे मीडिया-एप लांच करेंगे। मीडिया-एप लांचिंग कार्यक्रम के बाद वह अपराह्न 2.15 बजे नियमित विमान सेवा से नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे ।
भाजपा की बैठक में शामिल होंगे राष्ट्रीय महामंत्री वैभव सिंह
भारतीय जनता युवा मोर्चा की एक दिवसीय बैठक कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में गुरुवार को होगी। इसमें राष्ट्रीय महामंत्री वैभव सिंह, छत्तीसगढ़ प्रभारी आलोक डंगस ,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शशांक राज ,अर्पिता, दीपज्योति मुंड व प्रदेश के पदाधिकारी शामिल होंगे।