गैर-इरादतन हत्या : चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की हुई मौत

तिल्दा नेवरा। छत्तीसगढ़ के तिल्दा- नेवरा में गैर इरादतन हत्या के मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपियों ने जीव- जंतु क़ो मारने के उद्देश्य से खेत में करंट लगाए थे। इस दौरान करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस की जांच में अपराधियों ने जुर्म कबूल कर लिया है। फ़िलहाल सभी को जेल भेज दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, 11 अगस्त को किसी अज्ञात व्यक्ति ने जीव जन्तु को मारने के आशय से ग्राम छतौद खार स्थित ओमप्रकाश वर्मा निवासी केंवतरा के खेत मेढ में करेंट युक्त खुला बिजली तार लगाया था। जिसकी चपेट में आने से ओमप्रकाश वर्मा की मौत हो गयी । जिस पर पुलिस के द्वारा मर्ग कायम कर जांच में लिया गया, जांच के दौरान अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना तिल््दा नेवरा में उक्त अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
खेत की मेढ़ में लगाया था करंट
जांच के दौरान अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी में लगी टीम के सदस्यों को इसी तरीका वारदात के आधार पर जीव जंतुओं का शिकार करने वाले लोगो के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी मिली। जिसके बाद ग्राम गौरखेड़ा खरोरा निवासी विश्राम धीवर, चिन्ताराम यादव एवं धरम सिंह यादव को पड़कर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ की गई। इस दौरान अपने एक अन्य साथी बलकरण वर्मा निवासी खरोरा के साथ मिलकर मृतक ओम प्रकाश वर्मा के खेत के मेढ़ में करंट युक्त खुला बिजली का तार लगाना स्वीकार किया गया।
चारों आरोपियों को भेजा गया जेल
चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से जी0आई0 खुला तार, बिजली वायर व मोटर साइकिल जब्त कर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में चिन्ताराम यादव, विश्राम धीवर, धरम सिंह यादव और बलकरण वर्मा शामिल है। फ़िलहाल बीएनएस के तहत गिरफ्तार के रविवार देर शाम न्यायायिक रिमांड पर भेजा गया है।