नाले में मिली अज्ञात युवक की लाश : हत्या की आशंका से इलाके में फैली सनसनी, पुलिस कर रही जांच

रायपुर : छत्तीसगढ़ के अभनपुर थाना क्षेत्र से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। यहाँ एक अज्ञात युवक का शव नाले में मिला है, जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, युवक की हत्या कर शव को नाले में फेंक दिया गया। घटनास्थल पर करीब 100 मीटर तक घसीटने के निशान मिले हैं, जिससे स्पष्ट है कि हत्या कहीं और कर शव को यहां लाकर फेंका गया हो सकता है।
अभनपुर पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं वहीं, फोरेंसिक और क्राइम सीन टीम भी जांच के लिए घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी है। फिलहाल मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।