वीआईपी चौक स्थित छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति को अज्ञात शख्स ने तोड़ा, सीएम बोले- किसी को बख्शा नहीं जाएगा

रायपुर : राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति तोड़े जाने से बवाल मच गया है। घटना की जानकारी मिलते ही छत्तीसगढ़ी क्रांति सेना ने मौके पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन कर रही है। संगठन के सदस्यों ने इस घटना को छत्तीसगढ़ की अस्मिता पर हमला बताते हुए कड़ी नाराजगी जताई है
मिली जानकारी के अनुसार, मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है, जहां छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा के साथ तोड़फोड़ की गई है। बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ महतारी के प्रतिमा का सर तोडा फिर पूरी मूर्ति उखाड़ कर फेंक दी गई। हालांकि अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि इस शर्मनाक करतूत को किसने अंजात दिया है। लेकिन आशंका जताई जा रही है कि आमाजिक तत्वों ने इस घटना को अंजाम दिया होगा। फिलहाल मामले में जांच जारी है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में ‘छत्तीसगढ़ महतारी’ को भगवान का दर्जा दिया गया है। यहां लोग छत्तीसगढ़ महतारी को धन धान्य की देवी के सामान पूजते हैं। ऐसे में ‘छत्तीसगढ़ महतारी’ की प्रतिमा के साथ तोड़-फोड़ किए जाने को लेकर मामला गरमा सकता है। इसे मामले को लेकर छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने कड़ा विरोध जताया है।
सीएम बोले- किसी को बख्शा नहीं जाएगा
वहीं छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा से तोड़फोड़ करने के मामले में सीएम विष्णु देव साय का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा कि शिकायत हुई होगी तो कार्यवाही निश्चित रूप से होगी. किसी को बक्शा नहीं जाएगा.