हमारे तीन में दो मुख्यमंत्री ओबीसी समाज से, भाजपा जताना क्या चाहती है : कुमारी सेलजा

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी सेलजा ने कहा कि, तीन में से हमारे दो मुख्यमंत्री ओबीसी समाज से हैं। आखिर बीजेपी क्या जताना चाहती है। दरअसल कुमारी सेलजा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ​के ​​​​​​उन बयानों का पलटवार करते हुए बोलीं हैं, जिनमें नड्‌डा ने कहा था कि, कांग्रेस ओबीसी के खिलाफ है।

देशभर में इन दिनों बीजेपी राहुल गांधी के मोदी वाले बयान को देशभर में ओबीसी का अपमान बता रही है, इस पर कुमारी सेलजा ने कहा, बीजेपी OBC पॉलिटिक्स कर रही है। माफी इन लोगों को मांगना चाहिए, जो नीरव मोदी जैसे लोगों को इस कैटेगरी में डालना चाह रहे हैं। वो भ्रष्टाचारी हैं और भ्रष्टाचारी किसी भी जाति का नहीं होता है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को हुई 2 साल की सजा और फिर लोकसभा सदस्यता खत्म किये जाने की वजह ‘मोदी’ सरनेम को लेकर की गई टिप्पणी थी। जिसके बाद मोदी सरनेम से ये मामला सीधे OBC पॉलिटिक्स से जुड़ गया है। क्योंकि बीजेपी के नेता हर जगह इसे OBC वर्ग का अपमान बता रहे हैं लेकिन कांग्रेस की तरफ से भी इस मामले को लेकर तीखे बयान सामने आ रहे हैं।

राहुल गांधी की सदस्यता रद्द किए जाने के मामले में कुमारी सैलजा ने कहा कि एक ऐसा मुद्दा आया है जो देश की जनता ने कहीं नहीं देखा होगा। जिस तरह राहुल गांधी के साथ हुआ। चाहे कोर्ट का घटनाक्रम हो या फिर उसके बाद की घटनाएं हो, सब कुछ सामने है। केवल कोर्ट के ही फैसले की बात नहीं है, फैसला आने के बाद जिस तत्परता से उनकी सदस्यता समाप्त की गई ये किसी चाल का हिस्सा है।

राहुल गांधी को बंगला खाली करने का नोटिस मिलने के बाद छत्तीसगढ़ में ये चर्चा है कि, क्या सरकार यहां पूर्व मंत्रियों का बंगला खाली कराएगी? इसको लेकर कुमारी सैलजा ने कहा कि, इसका रिव्यू किया जाएगा। और हमारी सरकार इसे देखेगी। उन्होंने कहा कि जिस तरह से हमने अंग्रेजों के साथ लड़ाई लड़ी, ईट का जवाब पत्थर से दिया था। हम राजनीतिक लड़ाई भी इसी तरह लड़ेंगे। कांग्रेस की पीसी में मोहन मरकाम, टीएस सिंहदेव, प्रेमसाय सिंह टेकाम, शिव डहरिया,सत्यनारायण शर्मा समेत कई अन्य नेता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button