दो दोस्तों को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना पसंद, विराट के बाद छेत्री का कमाल; फैंस ने शेयर किए मीम्स

नई दिल्ली : भारतीय फुटबॉल टीम ने सैफ चैंपियनशिप में शानदार तरीके से की। उसने पाकिस्तान को पहले मैच में 4-0 हरा दिया। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान सुनील छेत्री ने हैट्रिक गोल दागे। पाकिस्तान के खिलाफ छेत्री के प्रदर्शन को देखकर प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर इस अनुभवी स्ट्राइकर की सराहना की। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली की दोस्ती के बारे में जानने वालों ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के खिलाफ दो दिग्गजों के प्रदर्शन को दिखाते हुए मजेदार मीम्स शेयर किए।

दरअसल, सुनील छेत्री और विराट कोहली दोनों दिल्ली के रहने वाले हैं। छेत्री और कोहली की दोस्ती भी काफी अच्छी है। संयोग कि बात है कि एक भारतीय फुटबॉल टीम का कप्तान है तो दूसरा क्रिकेट टीम का काफी सालों तक कप्तान रहा है। यहां तक कि दोनों बेंगलुरु की टीम से भी खेलते हैं। कोहली आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) और छेत्री इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में बेंगलुरु एफसी के लिए खेलते हैं।

छेत्री ने दिलाई मेलबर्न में कोहली की पारी की याद

छेत्री के हैट्रिक गोल के बाद सोशल मीडिया पर लोग यह कहने लगे कि दोनों दोस्तों को पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने में मजा आता है। कोहली ने पिछले साल टी20 विश्व कप में मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ मुश्किल मैच में कोहली ने अपने दम पर जीत दिलाई थी। यहां छेत्री ने पाकिस्तान के खिलाफ दनादन तीन गोल किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button