शराब पीने के विवाद के बाद दो भाइयों पर चाकू से हमला, एक की मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल

दुर्ग : कोतवाली थाना अंतर्गत दो गुटों में झड़प के बाद आरोपियों ने मां के सामने उसके दोनों बेटों को चाकू से गोद डाला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहां इलाज के दौरान एक ने दम तोड़ दिया। दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है।
दुर्ग एसपी डॉक्टर अभिषेक पल्लव ने बताया कि दुर्ग चंडी मंदिर के पास देर रात 11-12 के बीच चाकूबाजी की घटना हुई है। बजरंग नगर कंडरापारा दुर्ग निवासी गजेन्द्र विश्वकर्मा (20 साल) वहां बैठकर शराब पी रहा था। इसी दौरान वहां मोहल्ले का रहने वाला राकेश साहू अपने भाई अजय साहू और घनश्याम साहू के साथ वहां पहुंचा। उसके हाथ में चाकू था। उसने गजेंद्र से गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। यह देख उसे बचाने उसकी मां द्रुपति और भाई रमेश पहुंचे।
रमेश के बीच बचाव से मामला इतना बढ़ गया कि अजय और उसके भाईयों ने मिलकर द्रुपति के सामने ही उसके दोनों बेटों को चाकू से गोद डाला। इसमें चाकू का एक वार गजेंद्र की सीने में जा घुसा। इससे अधिक ब्लीडिंग हुई और उसकी मौत हो गई। वहीं रमेश की हालत गंभीर बताई जा रही है।
चाकूबाजी के तीनों आरोपी हिरासत में
हत्या करने के बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए गए थे। उन्हें पकड़ने के लिए दुर्ग सीएसपी वैभव बैंकर ने तीन अलग-अलग टीमें तैयार की। तीनों टीमों ने रात भर उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी। इस तरह करके तड़के तक तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है।