भानुप्रतापपुर : एक तरफ जहां पुलिस नशे के कारोबार में लगाम कसने तरह-तरह की मुहिम चला रही है तो वहीं दूसरी ओर शातिर बदमाशों द्वारा किसी ना किसी तरह से वारदात को अंजाम दिया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला भानुप्रतापपुर से सामने आया है। जहां पुलिस को सूचना मिली थी कि अंतागढ़ रोड़ स्थित एक पान दुकान में दो लोग आकाश वर्मा उर्फ गोगो एवं गुरदीप सिंह को 56 किलो 20 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया था।
वहीं इस मामले में थाना प्रभारी प्रेम प्रकाश अवधिया ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो लोग अफीम बेचने के लिए किसी ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं। इस सूचना पर ग्राहक के पहले पुलिस पहुंच गई और अफीम सहित दोनों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों पर 18 K NDPS एक्ट कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया गया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।