रेल यात्रियों की फिर बढ़ी परेशानी, छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 30 ट्रेनें अगले 16 दिनों के लिए रद्द

रायपुर : छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों की परेशानी एक बार फिर बढ़ने वाली है. 31 अगस्त से छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 30 ट्रेनें रद्द रहने वाली हैं. बिलासपुर-झारसुगुड़ा रेल लाइन पर चौथी लाइन के निर्माण कार्य के चलते 31 अगस्त से 15 सितंबर तक 30 ट्रेनें रद्द रहेंगी. इसके अलावा कई अन्य ट्रेनों के रूट में परिवर्तन भी किया गया है. इनमें कुछ ट्रेनें आज 30 अगस्त को भी रद्द रहेंगी. देखें लिस्ट-

7 राज्यों के लिए जाने वाले यात्रियों की बढ़ेगी परेशानी

छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली इन 30 ट्रेनों के रद्द होने से 7 राज्यों की ओर जाने वाले यात्रियों को परेशानी होगी. इन ट्रेनों के कैंसिल होने से पश्चिम बंगाल, बिहार, मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र और गोवा जाने वाले यात्रियों की परेशानियां बढ़ सकती है. कैंसिल की गई ट्रेनों में कई एक्सप्रेस और कई पैसेंजर गाड़ियां शामिल हैं.

ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल-

18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस 30 अगस्त से 2 सितंबर तक रद्द

18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस 31 अगस्त से 3 सितंबर तक रद्द

18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस 3 सितंबर को रद्द

18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस 3 सितंबर को रद्द

20822 सांतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस 30 अगस्त को रद्द

20821 पुणे-सांतरागाछी एक्सप्रेस 1 सितंबर को रद्द

22512 कामाख्या-कुर्ला एक्सप्रेस 31 अगस्त को रद्द

22511 कुर्ला-कामाख्या एक्सप्रेस 2 सितंबर को रद्द

22846 हटिया-पुणे एक्सप्रेस 29 अगस्त और 1 सितंबर को रद्द

22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस 31 अगस्त और 3 सितंबर को रद्द

20813 पूरी-जोधपुर एक्सप्रेस – 27 अगस्त को रद्द

20814 जोधपुर-पूरी एक्सप्रेस 30 अगस्त को रद्द

20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस 30 अगस्त को रद्द

20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस 31 अगस्त को रद्द

13425 मालदा-सूरत एक्सप्रेस 30 अगस्त को रद्द

13426 सूरत-मालदा एक्सप्रेस – 1 सितंबर को रद्द

12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस 27 और 28 अगस्त को रद्द

12906 शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस 29 और 30 अगस्त को रद्द

17321 वास्को-द-गामा-जसीडीह एक्सप्रेस – 29 अगस्त को रद्द

17322 जसीडीह-वास्को-द-गामा एक्सप्रेस – 1 सितंबर को रद्द

22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस 29 अगस्त को रद्द

22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस 31 अगस्त को रद्द

12262 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस 2 सितंबर को रद्द

12261 मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस – 3 सितंबर को रद्द

12101 कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस 29 अगस्त को रद्द

12102 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस 31 अगस्त को रद्द

68737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू 31 अगस्त से 15 सितंबर तक रद्द

68738 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू 31 अगस्त से 15 सितंबर तक रद्द

68735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू 31 अगस्त से 15 सितंबर तक रद्द

68736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू 30 अगस्त से 14 सितंबर तक रद्द

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds