heml

रेल यात्रियों की बढ़ी परेशानी, नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 15 ट्रेनें कैंसिल, इन ट्रेनों का बदला रूट

रायपुर. रेल यात्रियों को एक बार फिर मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. दक्षिण पूर्व रेलवे ने 15 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. दरअसल, चक्रधरपुर मंडल के झारसुगुड़ा यार्ड में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किया जाना हैं. यार्ड के आधुनिकीकरण कार्य के लिए 16 अगस्त से 8 सितंबर तक 24 दिनों का प्री-एनआई और 9 सितंबर को 6 घंटे का पूर्ण यातायात ब्लॉक रहेगा. इसके अलावा 10  सितंबर को पोस्ट-एनआई कार्य किया जाएगा. जिसके कारण कई ट्रेनों रूट बदल कर चलेगी.

ये ट्रेनें हुई कैंसिल

रद्द होने वाली ट्रेनों में गाड़ी संख्या 18109/18110 टाटा-नेताजी सुभाष चन्द्र बोस-टाटा एक्सप्रेस 19 से 21 अगस्त तक, 24 अगस्त से 2 सितंबर तक व 5 से 10 सितंबर तक रद्द रहेगी. इसी प्रकार चर्लापल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस 26 अगस्त से 09 सितंबर तक, गाड़ी संख्या 17008 दरभंगा- चर्लापल्ली एक्सप्रेस 29 अगस्त व 12 सितंबर को, गाड़ी संख्या 17005 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस 28 अगस्त को और गाड़ी संख्या 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस 31 अगस्त को रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 07051 चर्लापल्ली-रक्सौल एक्सप्रेस 30 अगस्त को, गाड़ी संख्या 07052 रक्सौल-चर्लापल्ली एक्सप्रेस 2 सितंबर को, गाड़ी संख्या 07005 चर्लापल्ली-रक्सौल एक्सप्रेस 1 सितंबर को, गाड़ी संख्या 07006 रक्सौल-चर्लापल्ली एक्सप्रेस 4 सितंबर को, गाड़ी संख्या 12767 नांदेड़-संतरागाछी एक्सप्रेस 8 सितंबर को, गाड़ी संख्या 12768 संतरागाछी-नांदेड़ एक्सप्रेस 10 सितंबर को, गाड़ी संख्या 12768 संतरागाछी-नांदेड़ एक्सप्रेस 10 सितंबर को, गाड़ी संख्या 13425 मालदाटाउन-सूरत एक्सप्रेस 6 सितंबर को, गाड़ी संख्या 13426 सूरत-मालदाटाउन एक्सप्रेस 8 सितंबर को, गाड़ी संख्या 20822 संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस 6 सितंबर को तथा गाड़ी संख्या 20821 पुणे-संतरागाछी एक्सप्रेस 8 सितंबर को रद्द रहेगी.

इन ट्रेनों का बदला  रूट

पुरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस (18477) 23, 25, 27, 29, 31 अगस्त और 8 सितंबर को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय कटक, सम्बलपुर सिटी, झारसुगुड़ा रोड और ईब होकर चलेगी.

योगनगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस (18478) 26, 28, 30 अगस्त, 1, 8 और 9 सितंबर को ईब, झारसुगुड़ा रोड, सम्बलपुर सिटी और कटक के रास्ते चलेगी.

बीच में रद्द ट्रेनें

आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस (13288) 23, 25 अगस्त से लेकर 1, 8 और 9 सितंबर तक राउरकेला से दुर्ग के बीच रद्द रहेगी. दुर्ग-आरा एक्सप्रेस (13287) 24, 26 अगस्त और 2, 9, 10 सितंबर को दुर्ग से राउरकेला के बीच रद्द रहेगी.

देरी से रवाना होने वाली ट्रेनें

पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस (22844) पटना से 3 घंटे की देरी से रवाना होगी.

हावड़ा-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस एक्सप्रेस (12262) 26 अगस्त, 1 सितंबर और 8 सितंबर को हावड़ा से 5 घंटे विलंब से चलेगी.

छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-हावड़ा एक्सप्रेस (12261) 26, 28 अगस्त और 9 सितंबर को 6 घंटे की देरी से रवाना होगी.

हावड़ा-पुणे एक्सप्रेस (12222) 28 और 30 अगस्त को हावड़ा से 5 घंटे देरी से चलेगी.

हटिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस (12812) 30 अगस्त को हटिया से 3 घंटे देर से रवाना होगी.

पुणे-हावड़ा एक्सप्रेस (12221) 30 अगस्त, 1 और 8 सितंबर को पुणे से 6 घंटे विलंब से चलेगी.

सूरत-मालदाटाउन एक्सप्रेस (13426) 1 सितंबर को सूरत से 6 घंटे की देरी से रवाना होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button