शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स 302 अंक चढ़ा, निफ्टी 24,900 के पार निकला, मार्केट में तेजी के ये कारण

मुंबई। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है। बीएसई सेंसेक्स 302.05 अंक चढ़कर 81,388.26 अंक पर पहुंच गया है। वहीं, एनएसई 82.95 निफ्टी अंकों की तेजी के साथ 24,906.10 अंक पर पहुंच गया है। इस तरह निफ्टी 24,900 के पार निकल गया है। भारतीय बाजार में यह तेजी वैश्विक बाजारों के अच्छे मूड माहौल के कारण आया है। अमेरिकी फेड के चेयरमैन जेरोम पॉवेल (Jerome Powell) ने ब्याज दरों में कटौती की हरी झंडी दे दी है। इसके चलते अमेरिकी बाजार में बड़ी तेजी देखने को मिली है। फेड के बाद भारत में भी आरबीआई रेट कट की घोषणा कर सकता है। इसका असर आज बाजार पर दिखाई देगा। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि शॉर्ट टर्म निवेशक आज आईटी और बैंकिंग स्टॉक्स पर नजर रख सकते हैं। इनमें तेजी देखने को मिल सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds