शेयर बाज़ार में आई आज जबरदस्त उछाल…

रायपुर। तीन दिन की गिरावट के बाद सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स के अलावा बीएसई के सभी सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी रही। आईटी और मेटल शेयरों में जबरदस्त तेजी रही। मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए हैं. बुनियादी ढांचे, ऑटोमोबाइल, ऊर्जा और बैंकिंग में शेयरों की खरीदारी भी हुई। फार्मास्युटिकल्स, एफएमसीजी और रियल्टी शेयरों ने भी बढ़त दर्ज की। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 846.94 अंक या 1.41 प्रतिशत की बढ़त के साथ 60,747.31 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 241.70 अंक यानी 1.35 फीसदी की बढ़त के बाद 18,101.20 पर बंद हुआ।

एमएंडएम, टीसीएस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और इंडसइंड बैंक आज के कारोबार में निफ्टी में शीर्ष पर रहे। जबकि टाइटन कंपनी, बजाज फिनसर्व, ग्रासिम, बजाज ऑटो और एचडीएफसी लाइफ निफ्टी में सबसे ज्यादा लूजर रहे।

शुक्रवार को मार्केट गिरावट के साथ बंद हुआ था

पिछले कारोबारी सत्र में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुक्रवार को 452.90 अंक या 0.75 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,900 पर बंद हुआ था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 132.70 अंक यानी 0.74 फीसदी टूटकर 17,859.50 पर बंद हुआ था।

 

Back to top button