धड़ल्ले से हो रही पेड़ों की कटाई : शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्यवाही, धरने पर बैठे आक्रोशित ग्रामीण

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के बादलखोल अभयारण्य में धड़ल्ले से पेड़ों की ओकतई हो रही है।जिसको लेकर वहां के ग्रामीणों ने नाराजगी जताई है। वहीं विशालकाय पेड़ों को काटने की सूचना मिलने पर शिकायत की गई। लेकिन पेड़ काटने वाले लोगों पर किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई है। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीण धरने पर बैठ गए हैं।
दरअसल, जशपुर जिले के नारायणपुर क्षेत्र के बादल खोल अभयारण्य में हरे भरे विशालकाय वृक्षों की कटाई की जा रही है। ग्रामीणों की सूचना पर पूर्व मंत्री गणेश राम भगत अपने साथियों के साथ जब बादल खोल क्षेत्र पहुंचे तो मशीन से हरे भरे विशालकाय फलदार वृक्षों को मशीन से कुछ लोग पेड़ों को काट रहे थे।
धरने पर बैठे ग्रामीण
पूर्व मंत्री गणेश राम ने मौके से जब लकड़ी तस्करों के खिलाफ कार्यवाही करने जिला प्रशासन को फोन किया तो किसी प्रकार का कोई कार्यवाही नहीं होने से नराज पूर्व मंत्री ने धरने पर बैठ गए है। जब तक कोई ठोस कार्यवाही और लकड़ी तस्करी पर रोक नहीं लगाए जाने तक बैठे रहने की बात कह रहे है।