रायगढ़ : कोयले के काले खेल में इन दिनों वाहनों के नंबर बदलने का खेल चल रहा है। कोतरा रोड पुलिस ने ऐसे ही एक मामले में कोयले से लोड एक डंपर को पकड़ा है। जिसके चालक, कोल डिपो के सुपरवाईजर ने मिलकर डंपर के नंबर में पेंट लगाकर उसमें इंजन का नंबर लिखकर कोयले का परिवहन कर रहे थे।
जानकारी के मुताबिक, कोतरारोड पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि गोरखा चौक में एक टाटा ट्रेलर माडल 4018 क्रमांक सीजी 13एबी 8710 जिसके ट्राली के पीछे टेल बोर्ड एवं दाहिना साईड में सीजी 13एबी 9847 लिखा हुआ है, जिसे काले रंग का पेंट लगाया गया है और ट्राली के पीछे नंबर प्लेट भी नहीं लगा है। सूचना पर तत्काल एएसआई राजेन्द्र राठौर हमराह स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। मुखबिर सूचना सही पाई गई, मौके पर उपस्थित वाहन चालक अकाश उर्फ आकाश चंद्रवंशी को गिरफ्तार कर लिया गया।