अगले हफ्ते बुध का मिथुन राशि में गोचर, बिजनेस करने वाले जातकों को धन लाभ के योग

ग्रहों के राजकुमार बुध ग्रह अगले हफ्ते मिथुन राशि में गोचर करने जा रहे हैं। बुध जब राशि परिवर्तन करते हैं तो ये जातकों के करियर, नौकरी और बिजनेस से जुड़े क्षेत्रों को प्रभावित करते हैं।

बुध, मिथुन राशि के स्वामी हैं और इसका अपनी राशि में गोचर, जातकों के लिए सकारात्मक और अनुकूल परिणाम लाएगा। मिथुन राशि नई चीजों को सीखने और खोजने के लिए जानी जाती है। इस राशि में बुध के गोचर से छोटी यात्राओं के योग बनते हैं और इस दौरान आप कई नई चीजें सीखेंगे।

कब होगा गोचर?

बुध का मिथुन राशि में गोचर 24 जून 2023 की दोपहर 12:35 बजे होगा। यहां पर बुध 8 जुलाई 2023 की दोपहर 12:05 तक रहेंगे और उसके बाद चंद्रमा के स्वामित्व वाली कर्क राशि में गोचर करेंगे।

बुध अपनी ही मिथुन राशि में होने की वजह से शुभ फल देंगे। वहीं जब बुध का मिथुन राशि में गोचर होगा तो वहां पर सूर्यदेव पहले से ही विराजमान होंगे। धीरे-धीरे बुध सूर्य के निकट जाएंगे तो बुधादित्य योग का निर्माण होगा जो जातकों के जीवन में अनुकूल परिणाम प्रदान करने वाला होगा।

बुध गोचर का प्रभाव

बुध का मिथुन राशि में गोचर आपके जीवन में खुशियों की मिठास भर सकता है। यह बुध की अपनी राशि है। इस दौरान आपके जीवन में हास्य-विनोद का माहौल रहेगा। बुध शुभ स्थिति में हों, तो आपको हाजिरजवाब बना सकते हैं।

इस अवधि में कई लोग अपने कम्युनिकेशन स्किल में गजब का परिवर्तन महसूस करेंगे और आप खुश रहेंगे। बुध का मिथुन राशि में गोचर आपके लिए अच्छा होगा या बुरा, यह इस बात पर निर्भर करता है कि यहआपके किस भाव में गोचर कर रहा है।

किन क्षेत्रों में शुभ फल?

बुध का मिथुन राशि में गोचर जातकों के लिए अच्छा समय है। रिश्तों में सकारात्मकता आएगी।

यदि आप बिजनेस के क्षेत्र में हैं, तो आपको अच्छा लाभ मिलेगा। करियर, नौकरी और व्यवसाय के लिए भी यह समय उत्तम है।

रायटिंग, कम्युनिकेशन, अकाउंट्स, ट्रेवल, रिटेलिंग, रीयल एस्टेट, पब्लिशिंग आदि क्षेत्रों में काम करने वालों को गोचर से बहुत अच्छे परिणाम मिलेंगे।

लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट की संभावनाएं भी हैं। आप इस समय प्रॉपर्टी की डील के माध्यम से कमाई कर सकते हैं।

इस दौरान भाई-बहनों के साथ संबंध अच्छे रहेंगे और आपको अपने दोस्तों व परिवार का सहयोग मिलेगा।

आपकी बौद्धिक क्षमता में बढ़ोतरी होगी और गणित, मार्केटिंग, सेल्स, सीए आदि सांख्यिकीय कार्यों के जुड़े लोगों की क्षमता में वृद्धि होगी।

आप हर काम को सोच समझकर करेंगे और निर्णय लेने से पहले कई बार सोचेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button