इतने मिनट का होगा ‘टाइगर 3’ का ट्रेलर, सलमान खान की फिल्म को CBFC से मिला ये सर्टिफिकेट
मुंबई : डायरेक्टर मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘टाइगर 3’ को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। सलमान खान स्टारर ‘टाइगर 3’ का ट्रेलर जल्द ही रिलीज किया जाएगा। इससे पहले ‘टाइगर 3’ के ट्रेलर डिटेल्स को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है,
जिसके जरिए आप ये जानकारी हासिल कर पाएंगे की सलमान खान और कटरीना कैफ की मूवी का ये ट्रेलर कितने मिनट का है और सेंसर बोर्ड ने इस ट्रेलर को क्या सर्टिफिकेट दिया है।
इतने मिनट होगा ‘टाइगर 3’ का ट्रेलर
सलमान खान की ‘टाइगर 3’ का ट्रेलर आने वाले 16 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा। इस ट्रेलर को लेकर फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक लेटेस्ट ट्वीट किया है। इस ट्वीट में तरण ने ये जानकारी दी है- ”फिल्म टाइगर 3 का ये ट्रेलर 2 मिनट 51 सेकेंड का होना वाला है।
इतना ही नहीं केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड यानी सेंसर बोर्ड की ओर से सलमान खान की मूवी के इस ट्रेलर को U/A सर्टिफिकेट प्रदान किया है।” तरण की ओर से साझा किए गए इस अपडेट के बाद ‘टाइगर 3’ के ट्रेलर को लेकर फैंस की उत्सुकता काफी बढ़ गई है और हर कोई अब इस ट्रेलर की रिलीज का इंतजार कर रहा है।
दिवाली पर होगा ‘टाइगर 3’ का धमाका
बीता समय में सलमान खान के लिए बॉक्स ऑफिस पर काफी खास नहीं गुजरा रहा है। ऐसे में ‘टाइगर 3’ से सलमान को काफी ज्यादा उम्मीदें हैं। ऐसे में देखना ये दिलचस्प रहेगा कि दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली सलमान की ‘टाइगर 3’ बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचाती है।
इससे पहले सलमान खान और कटरीना कैफ की टाइगर फ्रेंचाइजी के पिछले दो पार्ट ‘एक था टाइगर और टाइगर जिंदा है’ बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुए हैं। मालूम हो कि यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी ‘टाइगर 3’ का एक मैसेज वीडियो और कई पोस्टर्स अब तक सामने आ चुके हैं।