Korba में दर्दनाक सड़क हादसा, तीन दोस्तों की मौके पर मौत

Korba । जिले के जटगा चौकी क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब तीनों युवक बाइक से जा रहे थे, तभी खोडरी के पास उनकी बाइक की एक कार से जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
हादसे के बाद घटनास्थल पर भीड़, पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही राहगीरों की भीड़ मौके पर जुट गई और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने पहुंचकर मृतकों की शिनाख्त की, जिनमें आदित्य निर्मलकर, सूरज कंवर और उनका तीसरा साथी शामिल हैं। तीनों युवक बरबसपुर स्कूल बस्ती के रहने वाले थे।
पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए शव, जांच जारी
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है, वहीं स्थानीय लोगों ने सड़क पर सुरक्षा उपायों को मजबूत करने की मांग की है। इस हादसे के बाद इलाके में शोक की लहर है।