गुना मे दर्दनाक बस हादसा : जिंदा जल गए 13 यात्री, 16 बुरी तरह झुलसे

शवों की हालत ऐसी कि कौन महिला और कौन पुरुष यही नहीं पहचान पा रहे

गुना। गुना में बुधवार रात बस में आग लगने से 13 यात्री जिंदा जल गए और 16 बुरी तरह झुलस गए। आग बुझने के बाद जब शवों को बाहर निकाला गया तो यहीं पहचान नहीं हो पा रही थी कि कौन महिला है और कौन पुरुष। हादसे के बाद स्वजनों का अपनों को तलाशने जिला अस्पताल में जमावड़ा लग गया। मोबाइल में फोटो दिखाकर वो अपनों की जानकारी लेने में जुटे रहे।

बेटी को याद कर रो रही बुजुर्ग महिला

अस्पताल में भर्ती एक बुजुर्ग महिला रोते हुए अपनी बेटी को याद कर रही थी। उनका कहना था कि बेटी इंदौर में पढ़ रही थी, जिसे हाल ही में गुना बुलाया था। लेकिन उसकी कोई जानकारी नहीं मिल रही है। इसके साथ ही बुजुर्ग महिला रोने लगती है, जिसे स्वजन ढांढस बंधाते जा रहे थे।

बस में आग से ये बुरी तरह झुलसे

बस हादसे के घायलों में मोहन सिंह जाटव उम्र 35 साल निवासी बायपास रोड आरोन, रितु पत्नी विजय भील उम्र 19 साल निवासी सतनपुर बजरंगगढ़, गोराबाई पत्नी रामकृष्ण ओझा उम्र 40 साल निवासी वकील का बाड़ा आरोन, सविता बाई पत्नी सीताराम ओझा उम्र 40 साल निवासी बरवटपुरा आरोन, विनीता बाई पत्नी शिवचरण ओझा उम्र 38 साल निवासी सदर आरोन, निशा बाई पत्नी अजय ओझा उम्र 21 साल निवासी सदर आरोन, चंद्रपाल पुत्र हरनाथसिंह यादव उम्र 25 साल निवासी छीपोन बजरंगगढ़।

दीपक पुत्र ओमप्रकाश सोनी उम्र 20 साल निवासी पंचमुखी कालोनी कैंट, वंदना उर्फ कांता पुत्री कल्लू जाटव उम्र 19 साल निवासी श्रीराम कालोनी बजरंगगढ़, सुनील पुत्र राधेश्याम उम्र 23 साल निवासी लोहपाल आरोन, करण पुत्र रूमाल सिंह भील उम्र 55 साल निवासी सतनपुर बजरंगगढ़।

श्रीराम पुत्र मदनलाल ओझा उम्र 40 साल निवासी रिजौदा रोड आरोन, अंकित कुशवाह उम्र 23 साल निवासी बरवटपुरा आरोन, सोनू पुत्र मांगीलाल अहिरवार उम्र 29 साल निवासी बरखेड़ाहाट आरोन, सोनाली पुत्री सोनू अहिरवार उम्र 06 साल निवासी सदर आरोन शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds